इंडियन पोर्ट रेल कारपोरेशन लिमिटेड (IPRCL), मुंबई ने एजीएम, असिस्टेंट मैनेजर एवं अन्य 07 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 मई 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं: सीआईएन सं. यू60300डीएल2015जीओ1287
महत्वपूर्ण तिथि -
आवदेन की अंतिम तिथि - 31 मई 2017
पदों का विवरण -
कुल पद - 07
- एजीएम/जेजीएम/डीजीएम - 03 पद
- डीजीएम प्रौजेक्ट - 01 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस, सिविल प्लानिंग एवं ट्रैफिक प्लानिंग) - 03 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
इंडियन पोर्ट रेल कारपोरेशन लिमिटेड (आईपीआरसीएल) के अंतर्गत इन पदों को प्रतिनियुक्ति/समावेश के आधार पर भरा जाएगा. शैक्षणिक योग्यताओं के अन्य विवरण के लिए उम्मीदवार अपने पद के अनुसार नीचे दिया गया लिंक देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया -
इंडियन पोर्ट रेल कारपोरेशन लिमिटेड (आईपीआरसीएल) के अंतर्गत इन पदों पर चयन सयक्षात्कार/लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा. इसके बारे में निर्णय सक्षम प्राधिकरण पर निर्भर करेगा.
आवेदन कैसे करें -
वेबसाइट http://www.ipa.nic.in/ पर उपलब्ध फॉर्म डाउनलोड करें और पूर्ण भरे हुए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2017 है. यह जरुरी है कि आवेदन पिछले नियोक्ता के माध्यम से अग्रेषित किए जाएं.
आईपीआरसीएल भर्ती की विस्तृत अधिसूचना.
Dr. YSRHU में सहायक प्रोफेसर के 77 पदों के लिए निकली वेकेंसी
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
CTSA में अपर डिवीजनल क्लर्क और अन्य 38 पदों के लिए 20 मई तक करें आवेदन
एम्स नई दिल्ली में निकली जूनियर रेजिडेंट के 207 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation