इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने इसरो केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड (आईसीआरबी) के माध्यम से साइंटिस्ट / इंजीनियर ‘एससी’ के 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्म में 5 अक्तूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : ISRO HQ: ICRB
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 5 अक्तूबर 2017.
पदों का विवरण :
- साइंटिस्ट / इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 35 पद
- साइंटिस्ट / इंजीनियर ‘एससी’ (मैकेनिकल) – 35 पद
- साइंटिस्ट / इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) – 10 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
साइंटिस्ट / इंजीनियर ‘एससी’ : कुल न्यूनतम 65% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में बीई / बीटेक या समकक्ष योग्यता.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यताओं और प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इसरो की वेबसाइट के माध्यम से 5 अक्तूबर 2017 तक स्वीकार किए जाएँगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation