नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक JEE Main 2019 का पहला चरण सफलतापूर्वक कंडक्ट किया जा चुका है. दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो विद्यार्थी JEE Main 2019 की जनवरी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए वे अप्रैल में होने वाली परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. JEE Advanced की परीक्षा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की तरह ही 23 IITs में से किसी एक IIT के द्वारा कंडक्ट की जायेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Main का schedule भी घोषित कर दिया गया है. दिन-प्रतिदिन IITs, NITs, और IIITs में दाखिला चाहने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर इंजीनियरिंग उम्मीदवार की पहली पसंद देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला लेना होता है. किन्तु सीटों की संख्या कम होने के कारण कुछ ही विद्यार्थी ऐसा करने में सफल हो पाते हैं. कोचिंग इंस्टिट्यूट की फ़ीस अत्यधिक होना भी इसका एक सबसे बड़ा कारण है. जिससे कुछ ही विद्यार्थी JEE की तैयारी के लिए कोचिंग लेने में सफल हो पाते हैं. ऐसा नहीं है कि बिना कोचिंग के आप इस परीक्षा को क्रैक नहीं कर सकते, किन्तु कोचिंग आपकी परीक्षा में सफल होने के सम्भावना बड़ा देती है. सभी विद्यार्थी JEE Main और Advanced की तैयारी बेस्ट टीचर से करना चाहते हैं. हम यह भी जानते हैं कि JEE की बेस्ट तैयारी IIT के प्रोफेसर के आलावा कोई नहीं करवा सकता.
JEE Main 2019: अप्रैल में मिलेगा छात्रों को दूसरा मौका, अच्छी रैंक लाने के लिए ऐसे करें तैयारी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने JEE उम्मीदवारों के लिए एक नयी पहल शुरू की है जिसका नाम है IIT PAL (IIT-Professor Assisted Learning) जिसका मुख्या उद्देश्य परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मुफ्त में कोचिंग मुहैया करवाना है. ऑनलाइन IIT-PAL के जरिए इंजीनियरिंग उम्मीदवार मुफ्त में स्टडी मटेरियल, ट्यूटोरियल (Tutorial) और टेस्ट एटेम्पट कर पायेंगे. आइये जानते हैं कि कैसे आप IIT PAL के जरिए मुफ्त में JEE Main और Advanced 2019 की तैयारी कर सकते हैं.
जानिए JEE Main में अच्छे मार्क्स लाने के लिए CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा क्यों हैं महत्वपूर्ण
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर Swayam Prabha की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.
2. इसके बाद आप Chemistry, Mathematics और Physics के लिए निम्नलिखित चैनल पर जा सकते हैं.
Channel | Subject | Link |
20 | CHEMISTRY | |
21 | MATHEMATICS | |
22 | PHYSICS |
3. इसके बाद आप किसी भी विषय के Program Schedule को चेक कर सकते हैं.
4. एक बार Program Schedule जानने के बाद आप किसी भी टॉपिक पर IITs के प्रोफेसर के लेक्चर का विडियो देख सकते हैं, अगर किसी कारणवश आपके द्वारा लेक्चर मिस कर दिया जाता है, तो आप उसका रिपीट टेलीकास्ट देख सकते हैं.
इस तरह आप JEE Main और Advanced 2019 के लिए Chemistry, Mathematics और Physics के किसी भी टॉपिक की तैयारी कर सकते हैं. आइये जानते हैं IIT PAL की कुछ विशेषताएं:
- तीनों विषयों के सभी टॉपिक्स के लेक्चर का टाइम और तारीख पहले से ही वेबसाइट पर उपलब्ध है.
- हर टॉपिक के लेक्चर का टेलीकास्ट 2 घंटों के इंटरवल में 8 बार किया जाएगा.
- विद्यार्थी किसी भी लेक्चर को Archive की सहयता से Youtube चैनल पर कितनी भी बार देख सकते हैं.
- विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की फ़ीस नहीं ली जायेगी.
- विद्यार्थी JEE Main और Advanced के लिए अपने बेसिक कॉन्सेप्ट्स को आसानी से क्लियर कर सकते हैं.
- गरीब विद्यार्थी भी यहाँ मुफ्त में कोचिंग ले सकते हैं.
निष्कर्ष:
अब विद्यार्थी IIT-PAL के जरिए JEE Main और Advanced 2019 के लिए Chemistry, Mathematics और Physics के किसी भी टॉपिक को IITs के प्रोफेसर द्वारा मुफ्त में समझ सकते हैं. IIT-PAL का चैनल इंजीनियरिंग उम्मीदवारों की कोचिंग सेंटर पर निर्भरता कम करने में निश्चित ही सहायता करेगा.
जानिए वे कौन सी बातें हैं जो विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के दौरान भ्रमित करती हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation