JNU Bharti 2023: आज हैं जेएनयू यूनिवर्सिटी में गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

JNU Bharti 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 388 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बंद हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जेएनयू यूनिवर्सिटी में गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज
जेएनयू यूनिवर्सिटी में गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज

JNU Bharti 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली आज जूनियर सहायक और अन्य गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 10 मार्च, 2023 को बंद हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 388 पद भरे जाएंगे। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो रिक्तियों से जुड़ी सभी जानकारी जेएनयू की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

जेएनयू गैर-शिक्षण भर्ती 2023 हाइलाइट्स

भर्ती प्राधिकरण

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 

पदों का नाम

गैर शिक्षण

कुल रिक्तियां

388

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

आवेदन प्रक्रिया शुरू

18 फरवरी 2023 

आवेदन करने की अंतिम तिथि

10 मार्च 2023

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर आधारित परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन

वेबसाइट

 jnu.ac.in

 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के साथ-साथ स्टेनोग्राफर, रिसर्च ऑफिसर और एडिटर पब्लिशर सहित अन्य पदों पर भर्ती करेगा। आपको बता दें कि इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जेएनयू की भर्ती अधिसूचना देखें।

जेएनयू भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से जेएनयू गैर-शिक्षण भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं। जेएनयू गैर-शिक्षण भर्ती अधिसूचना 2023 के साथ जेएनयू गैर-शिक्षण भर्ती 2023 तिथियों की घोषणा की गई है।

भर्ती अधिसूचना जारी तिथि

16 फरवरी 2023

ऑनलाइन आवेदन शुरू

18 फरवरी 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि

10 मार्च 2023

परीक्षा तिथि

घोषित किए जाने हेतु 

 

JNU Bharti 2023 पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 388
  • डिप्टी रजिस्ट्रार-2
  • सहायक कुलसचिव-3
  • जनसंपर्क अधिकारी-1
  • अनुभागअधिकारी-8
  • सीनियरसहायक-8
  • सहायक-3
  • जूनियरसहायक-106
  • मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-79
  • प्राइवेट सेक्रेटरी-1
  • पर्सनलसहायक-3
  • स्टेनो-22
  • रिसर्चऑफिसर-2
  • संपादक प्रकाशन-2
  • क्यूरेटर-1
  • सहायक लाइब्रेरियन-1
  • प्रेफेशनल असिस्टेंट-1
  • सेमी प्रेफेशनल असिस्टेंट-8
  • कुक-19
  • मैसहेल्पर-49
  • सहायकइंजीनियर (सिविल)-1
  • सहायकइंजीनियर (विद्युत)-1
  • वायरमैन-8
  • वायरमैन(टेलीफोन)-2
  • बढ़ई-5
  • राजमिस्त्री-1
  • इंजीनियरिंग सिविल -9
  • इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल-13
  • लिफ्टऑपरेटर-3
  • सीनियर सिस्टम एनालिस्ट-1
  • सिस्टम एनालिस्ट-2
  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-2
  • कम्प्यूटर आपरेटर-1
  • तकनीकीसहायक-1
  • जूनियर तकनीशियन (सीएलएआर)-1
  • जूनियर ऑपरेटर-2
  • सांख्यिकीय सहायक-2
  • तकनीशियनए (यूएसआईसी)-1
  • सहायक प्रबंधक (गेस्ट हाउस)-1
  • कार्टोग्राफिक सहायक-1
  • प्रयोगशालासहायक-3
  • प्रयोगशाला परिचारक-2
  • स्टाफ नर्स-1
  • खेलसहायक-1
  • जूनियर अनुवादक अधिकारी-1

 

JNU Bharti 2023 आयु-सीमा

इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की निम्नतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आधिकारिक नोटिस के अनुसार संबधित पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। आयु सीमा के बारे में अधिक जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

 

JNU Bharti 2023  शैक्षणिक योग्यता

 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं और 12वीं होना चाहिए।आईआईटी का डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और अधिक जानकारी से संबंधित अन्य विवरण के लिए जेएनयू भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं।

JNU Bharti 2023 नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

JNU Bharti 2023  आवेदन शुल्क

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रुप ‘ए’ पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी /एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वही ग्रुप ‘बी’ पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों  को 1000 रूपये और  एसी /एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नही हैं।

JNU Bharti 2023   आवेदन कैसें करें

  • सबसेपहले आवेदन उम्मीदवार जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज उपलब्ध अपलाई ओप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आवेदन फॉर्म को भरें और अपने दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें औरफॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य में आगे की जानकारी के लिए फॉर्म का प्रिंट ले लें।

JNU Bharti 2023  चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा।

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories