[यहाँ देखें] MP Board 5th and 8th Result 2025: रोल नंबर और नाम से सबसे पहले यहाँ देखें एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे, ये रहा Result Link

Mar 29, 2025, 10:52 IST

MP Board 8th and 5th Result 2025:  एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. ये नतीजे बोर्ड की वेबसाइट www.rskmp.in/result.aspx पर जारी किया गया है. छात्र अपने रिजल्ट इस पेज पर दिए गए लिंक से आसानी से चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही छात्र अपने रोल नंबर और नाम से भी इस पेज पर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे .

  • 1
[यहाँ देखें] MP Board 5th and 8th Result 2025: रोल नंबर और नाम से  सबसे पहले यहाँ देखें एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे, ये रहा Result Link
[यहाँ देखें] MP Board 5th and 8th Result 2025: रोल नंबर और नाम से सबसे पहले यहाँ देखें एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे, ये रहा Result Link

MP Board 8th and 5th Result 2025: एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं के रिजल्ट जारी हो गया है. समस्त विद्यालयों का कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत रहा, जो कि, विगत वर्ष के परिणाम प्रतिशत 90.97 से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। वहीं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02  रहा है जो कि पिछले वर्ष के परिणाम प्रतिशत 87.71 से लगभग 3 प्रतिशत अधिक रहा है।

कक्षा- 5वीं में बालिकाओं के उर्त्‍तीण होने का प्रतिशत 94.12 रहा। जबकि बालकों के उत्‍तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा। वहीं कक्षा 8वी में बालिकाओं के उर्त्‍तीण होने का प्रतिशत 91.72 रहा। जबकि बालकों के उत्‍तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा है।

 

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ चेक करे 

 QR कोड को स्कैन कर देखें एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के रिजल्ट     

 

उल्लेखनीय है कि, उक्त परीक्षाओं का संचालन विगत 24 फरवरी से 5 मार्च के मध्य किया गया था। जिनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 11 लाख 17 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इन लगभग 22 लाख 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केन्द्र बनाये गए थे। इन मूल्यांकन केन्द्रों में 1 लाख 19 हज़ार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं के द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है।

कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत तो कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02  रहा 

rskmp.in: कैसा रहा 5वी और 8वीं का परिणाम   

 

rskmp.in: 3-17 अप्रैल तक करें विषयवार गणना 

 

एमपीबोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट लिंक     यहाँ क्लिक करें    

rskmp.in रिजल्ट देखने के स्टेप्स 

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर जाएं

चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: अगली विंडो पर, कक्षा - कक्षा 5 या कक्षा 8 चुनें

चरण 4: अगली विंडो पर, रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल डालें

चरण 5: एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 के परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें

 

मध्‍यप्रदेश में स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न परीक्षाओं का परिणाम आज जारी किया गया।

&nbspराज्‍य शिक्षा केन्‍द्र संचालक श्री हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल का रिजल्‍ट बटन क्लिक कर परिणाम घोषित किया। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश के समस्त विद्यालयों का कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत रहा, जो कि, विगत वर्ष के परिणाम प्रतिशत 90.97 से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। वहीं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02  रहा है जो कि पिछले वर्ष के परिणाम प्रतिशत 87.71 से लगभग 3 प्रतिशत अधिक रहा है।

कक्षा- 5वीं में बालिकाओं के उर्त्‍तीण होने का प्रतिशत 94.12 रहा। जबकि बालकों के उत्‍तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा। वहीं कक्षा 8वी में बालिकाओं के उर्त्‍तीण होने का प्रतिशत 91.72 रहा। जबकि बालकों के उत्‍तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा है।

पॉंचवी में शहडोल संभाग तथा डिण्‍डौरी जिला रहे अव्‍वल

&nbspआज घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 5वीं में टॉप 10 संभाग क्रमशः शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर रहे। वहीं कक्षा 5वीं के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा रहे।

आठवीं में इंदौर संभाग तथा नरसिंहपुर जिला रहे अव्‍वल

&nbspवहीं कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर रहे। कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, और मंडला रहे।

घोषित होते ही लाखों लोगो ने एक क्लिक पर देखा अपना रिजल्‍ट

&nbspसंचालक श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://www.rskmp.in/result.aspx पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही इस साइड पर प्रति मिनिट लगभग 70 हज़ार से अधिक लोगो ने अपना परीक्षा परिणाम देखा। रिजल्‍ट लिंक पर परिणाम देखने में किसी भी विद्यार्थी या अभिभावक को कोई परेशानी ना हो इस दृष्टि से राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने इस बार विशेष व्‍यवस्‍थाएं की थी। रिजल्‍ट लिंक पर अनेक सर्वर एक साथ जोडे गए थे जिसके माध्‍यम से लाखो लोगो ने बिना किसी परेशानी के एक साथ अपना परीक्षाफल देखा और डाउनलोड किया। 

असफल विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा में मिलेगा अवसर

इस अवसर पर संचालक श्री हरजिंदर सिह ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एवं सीखने के लिए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर की वस्तुस्थिति के सर्वाधिक आंकड़े विश्लेषण करने में मध्यप्रदेश देश भर में अग्रणी राज्य बनने जा रहा है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के बेटे बेटियां अब कमजोर नहीं रह गए हैं, ये इन परीक्षाओं के परिणाम से साफतौर पर स्पष्ट दिख रहा है। इसके साथ ही जो छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में असफल हुए है उनके लिए जल्द ही पुन: परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें जो विद्यार्थी जिस विषय में असफल रहें हैं उन्‍हें मात्र उसी विषय की पुन: परीक्षा देनी होगी।  

1 लाख से अधिक स्‍कूलों के लगभग 23 लाख विद्यार्थियों ने दी है परीक्षा

&nbspउल्‍लेखनीय है कि, इस वर्ष इन परीक्षाओं में प्रदेश के 1 लाख 12 हजार 323 शासकीय और निजी विद्यालयों तथा मदरसों के लगभग 23 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 95 हज़ार 417 विद्यालय ग्रामीण तथा 16 हज़ार 906 विद्यालय शहरी क्षेत्रों के हैं। इनमें 86 हज़ार 553 शासकीय, 25 हज़ार 101 निजी विद्यालय एवं 669 मदरसे शामिल हैं। कक्षा 5वीं के कुल 11 लाख 17 हज़ार 961 विद्यार्थियों में से 8 लाख 24 हज़ार 598 ग्रामीण और 2 लाख 93 हज़ार 363 विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों के हैं। वहीं कक्षा 8वीं के कुल 11 लाख 68 हज़ार 866 विद्यार्थियों में से 8 लाख 35 हज़ार 733 ग्रामीण और 3 लाख 33 हज़ार 133 विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों के हैं।

प्रश्‍नपत्रों का जि़लावार निर्माण, 12 हज़ार 623 केन्‍द्रों पर परीक्षा, 322 केन्‍द्रों पर मूल्‍यांकन उपरांत तैयार हुआ परीक्षा परिणाम

राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने इस वर्ष संपूर्ण परीक्षा आयोजन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कडी मेहनत और तकनीक स‍मर्थित रणनीति तैयार की थी। जिसके तहत प्रत्‍येक जिलें के लिए पृथक-पृथक प्रश्‍न पत्रों के सेट तैयार किए गए थे।  

विद्यार्थियों की सुविधा अनुसार उनके स्‍कूलों के समीप ही 12 हज़ार 623 सर्व सुविधायुक्‍त विद्यालयों में परीक्षा केन्‍द्रों का निर्माण किया गया। बोर्ड पेटर्न पर उत्‍तर पुस्तिकाएं एक विकासखंड से दूसरे विकासखंड पर तथा जि़ले मुख्‍यालय की उत्‍तर पुस्तिकाएं जिले के डाईट केन्‍द्र पर मूल्‍यांकन हेतु भेजी गई थी। जिनके मूल्‍यांकन उपरांत 322 मूल्‍यांकन केन्‍द्रों से मोबाईल एप पर ऑनस्‍पॉट अंकों की प्रविष्टियां के बाद परीक्षा परिणाम तैयार हुआ है।

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने समयबध्‍दता के साथ एक पारदर्शी, लीकप्रूफ और सफल परीक्षा व्‍यवस्‍था के लिए विभाग के शिक्षकों और अन्‍य सहयोगियों का आभार व्‍यक्‍त किया है।

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News