MRPL भर्ती 2019: मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल), ‘ए’मिनी रत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और ओएनजीसी की सहायक कंपनी ने ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर सहित कुल 233 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 09 नवंबर 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Engineering Background वाले प्रोफेशनल के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जहाँ उनके पास विभिन्न पदों के लिये apply करने का मौका है. Candidates आवेदन से पहले अधिसूचना से सम्बंधित Educational Qualification, Eligibility Criteria, Age Limit सहित अन्य जानकारी के लिए निम्न डिटेल्स विवरण को पढ़ें.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या - 78/2019
महत्वपूर्ण तिथि:
Online Apply की अंतिम तिथि - 09 नवंबर 2019
इसे भी पढ़ें
उत्तर रेलवे भर्ती 2019: 152 MTS पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड रिक्ति विवरण:
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर - 13
जूनियर अफसर -
जूनियर केमिस्ट ट्रेनी - 6
टेक्निकल असिस्टेंट ट्रेनी (केमिकल) - 113
टेक्निकल असिस्टेंट ट्रेनी (मैकेनिकल) - 27
टेक्निकल असिस्टेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) - 36
टेक्निकल असिस्टेंट ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 25
ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी -1
ट्रेनी असिस्टेंट (फाइनेंस) - 2
ट्रेनी असिस्टेंट (मैटेरियल्स) - 4
ट्रेनी असिस्टेंट (हिंदी) - 4
ट्रेनी असिस्टेंट - 1
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
Security Inspector - जनरल / ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 50% अंक के साथ कंप्यूटर में जैसे - MS office: MS Word, Power Point & Excel आदि में दक्षता.
जूनियर केमिस्ट ट्रेनी: केमिस्ट्री के साथ इन विषयों में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ अनारक्षित/ओबीसी (एनसीएल) बी.एससी होनी चाहिए-Chemistry/Analytical Chemistry/Industrial Chemistry/Polymer Chemistry/Applied Chemistry.एससी/एसटी के लिए 50 प्रतिशत.
Candidates अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत Educational Qualification की जानकारी के लिए दिए गए अधिसूचना लिंक को देखें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | |
ऑफिशियल वेबसाइट |
अन्य सरकारी नौकरियां-
BRO भर्ती 2019: 540 मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों के लिए करें आवेदन
टॉप 5 जॉब्स-11 अक्टूबर 2019: IIG, BRO, ECL, MPEZ अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 अक्टूबर 2019 से 09 नवंबर 2019 तक http://mrpl.co.in/careers की आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation