अगर आप अपनी वर्तमान जॉब से खुश नहीं हैं और उसे छोड़ने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का आपको ध्यान रखना जरूरी है। क्यूंकि इससे आपके करियर पर भी असर पड़ सकता है। नौकरी ज्वॉइन करते समय तो हम काफी सहज तरीके से पूरी ज़िम्मेदारी के साथ जाते हैं, लेकिन नौकरी छोड़ते समय कई लोग सोचते हैं कि अब तो उन्हें इस कंपनी से जाना है, तो हम कुछ करें क्या फर्क पड़ता है इसलिए वो लापरवाही बरतने लागतें हैं। ये लापरवाहियां आगे चलकर उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देती हैं। आइए जानते हैं वो कौनसी बाते हैं जो कि हमें नौकरी छोड़ते समय ध्यान में रखना चाहिए।
रेजिग्नेशन : अगर आप नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो अपने मैनेजर से पहले बात करें और फिर रेजिग्नेशन भेजें। बिना मैनेज़र से डिस्कस किये कभी भी यह कदम न उठायें| कभी भी जोश में आकर रेजिग्नेशन ना दें, कई बार ऐसा होता है की हम ऑफिस के माहोल को देख कर या तंग आ कर आक्रोशित हो कर यह कदम उठा लेते हैं लेकिन ये आपके लिए आगे के लिए ठीक नहीं है। इतना ही नहीं रेजिग्नेशन देने के बाद भी अपना व्यवहार सही रखें और अगर आप नौकरी छोड़ते वक्त अपना बर्ताव सही नहीं रखते हैं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। इस दौरान कंपनी आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है और कुछ दस्तावेज रोक सकती है। जैसे- आपको NOC या रिलीज लेटर नहीं मिल सकती है।
अच्छी छवि बनाये : आप किसी भी कंपनी में नौकरी कर रहे हों, लेकिन अपनी छवि का हमेशा ध्यान रखें। जब भी आप नौकरी छोड़ें तो कभी भी अपनी छवि को नकारात्मक बना कर न जाएं और ये एक तौर पर सही भी है, आप खुद को गलत साबित कर के या अपनी छवि बिगड़ के न जाने की कोशिश करें | हो सके तो नौकरी छोड़ने तक सभी से अच्छे से बातचीत करें और काम भी पहले की तरह करते रहें। यदि आप नोटिस पीरियड में चल रहे हैं, प्रयास करें कि आप तब भी अपना बेस्ट दें। साथ ही नौकरी छोड़ने के बाद भी कभी-कभी पुराने लोगों से मिलते रहें।
फ्यूचर प्लानिंग : अगर आपने नौकरी छोड़ने का मन बना ही लिया है तो सबसे पहले हमेशा भविष्य के बारे में सोचकर यह कदम उठाएं। अगर आपको नौकरी बदलनी है तो पहले दूसरी नौकरी ढूंढ लें और उसका ऑफर लेटर लेने के बाद ही नौकरी छोड़े, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं वहीं अगर आप आगे कभी भी नौकरी नहीं करना चाहते हैं और आपने किसी एग्जाम की तैयारी या कोई बिजनेस आदि का प्लान किया हैं तो पहले पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें | पुरे प्लानिंग के साथ ही अपना अगला कदम उठायें |
कंपनी की चीजें लौटा कर जाएं : आपने कंपनी से जो कुछ भी अपने नाम से इश्यू करवाया है, उसे निश्चित तौर पर वापस करें। कंपनी में जो चीज आपकी नहीं है उसे ले जाने की कोशिश कभी न करें। बहुत सी कंपनियां अपने यहां से जुड़ी हुई चीजें (आईडी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप आदि) को ले जाने की इजाजत नहीं देती है, इसलिए नौकरी छोड़ते वक्त हमेशा कंपनी की चीजों को लौटा कर जाएं। अपने एक्जिट इंटरव्यू में ग्रेटीच्यूड जाहिर करें, चाहे ग्रीवांस कितना भी क्यों न हो। गुस्सा जाहिर न करें। कलीग या इंप्लॉई की बुराई करने से बचें।
बॉस से बनाएं रखें कॉन्टैक्ट : बॉस आपको जॉब दिलाने में अहम रोल प्ले करतें है, इसलिए हमेशा यह ध्यान रखें की नौकरी करते वक्त और यहां तक की छोड़ते वक्त भी बॉस से रिलेशन खराब नहीं करने चाहिए। नौकरी छोड़ते वक्त पुरानी कंपनी के बॉस से कभी भी संपर्क न तोड़ें, क्ंयोंकि वो आपकी ग्रोथ में मदद कर सकतें है या कई बार ऐसा भी होता है की हम अपने ग्रोथ का सोच कर या आराम का सोच कर नई कंपनी ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन फिर वहां के माहोल में ढल नहीं पते और फिर लगता है पुराणी कम्पनी में लौट जाएँ | उस समय आपके पुराने कंपनी के संपर्क और खास तौर पर आपके बॉस का संपर्क काफी एहम भूमिका निभाती है |
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation