UP बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान विषय अध्याय 1 “रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण” के पूरे चैप्टर का पीडीऍफ़ यहाँ छात्रों के लिए हिंदी में उपलब्ध कराया जा रहा है. अध्याय 1 के सभी टॉपिक इस पीडीऍफ़ में उपलब्ध हैं तथा साथ ही छात्रों को पूरे अध्याय में प्रैक्टिस के लिए टॉपिक्स के बाद एक्टिविटीज और प्रश्न भी दिए गएँ है ताकि छात्र अच्छी तरह अध्याय का अभ्यास कर सकें.
छात्रों को सलाह है कि वह अभी से ही अपने सभी विषयों पर समान रूप से अच्छी पकड़ तैयार कर लें तथा टॉपिक्स को रटने की जगह समझ कर उनपर अभ्यास शुरू करें. तो सबसे पहले दिए गए चैप्टर के टॉपिक्स को अपने अनुसार कुछ भागों में विभाजित करें तथा हर एक टॉपिक को पढ़ने के बाद दिए प्रश्नों को हल कर के देखे की आपको वह टॉपिक कितना समझ आया तथा इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें. पूरे चैप्टर को पढ़ने के बाद इसके सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं का एक नोट्स तैयार कर लें.
हम यहाँ छात्रों के लिए इस चैप्टर के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को नीचे अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र पढ़ते समय सभी टॉपिक अच्छी तरह कवर करें.
1. रासायनिक समीकरण
2. संतुलित रासायनिक समीकरण का महत्व
3. रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार
4. विस्थापन अभिक्रिया
5. संक्षारण
6. विकृतगंधिता
पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation