NHM, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड सपोर्ट यूनिट, मलकानगिरी ओडिशा ने फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से अआवेदं कर 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 1872
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2019
पदों का विवरण:
एनआरसी काउंसलर- 2 पद
एएनएम-एमएचटी- 9 पद
युष (एमओ)- आरबीएसके (एमएचटी)- 7 पद (बीएएनसी पुरुष), 7 पद (बीएएमएस पुरुष), (बीएचएमएस-पुरुष), 5 पद (बीएचएमएस महिला)
फार्मासिस्ट-एमएचटी- आरबीएसएक- 10 पद
पेडियाट्रीशियन, डीईआईसी- 1 पद
कंसल्टेंट मेडिसिन, एनपीएचसीई- 1 पद
एम.ओ, एमबीबीएस- डीईआईसी- 1 पद
एम.ओ, डेंटल- डीईआईसी- 1 पद
ऑप्टोमैट्रिक्स-डीईआईसी- 1 पद
डेंटल टेक्निशियन, डीईआईसी- 1 पद
लैब टेक्निशियन, डीईआईसी/आरसीएच- 5 पद
फार्मासिस्ट-कम-लॉजिस्टिक असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट वेयर हाउस)- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता-
एनआरसी काउंसलर- फूड न्यूट्रीशन/होम साइंस में ग्रेजुएशन.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर सीडीएम एंड पीएचओ कम डिस्ट्रिक्ट मिशन डायरेक्टर, मलकानगिरी में आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.