नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद मल्टीपल डिसेबिलिटीज (NIEPMD) ने फैकल्टी (नर्सिंग और विशेष शिक्षा) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 18 अगस्त 2017को (प्रात: 10 बजे) आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 6/2017
महत्त्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन इंटरव्यू की अंतिम तिथि : 18 अगस्त 2017(प्रात: 10 बजे).
पदों का विवरण :
•फैकल्टी (नर्सिंग) -1 पद
•फैकल्टी (विशेष शिक्षा)- 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
फैकल्टी (नर्सिंग) : नर्सिंग/साइकियाट्रिक नर्सिंग/रीहैबिलिटेशन प्रोफेशनल या जनरल नर्सिंग में बीएससी और न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव.
फैकल्टी (विशेष शिक्षा):एमआर में विशेष शिक्षा में डिप्लोमा/बीएडऔर न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
18 अगस्त 2017 को (प्रात: 10 बजे)‘एनआईईपीएमडी, डीईपीडब्ल्यूडी, जीओआई, मुत्तकाडू, चेन्नई’ में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation