PSEB 8th ਨਤੀਜਾ 2024 ਰੋਲ ਨੰਬਰ: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने PSEB कक्षा 8वीं के परिणाम 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिए हैं।जबकि स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट लिंक आज से एक्टिव किया जा रहा हैI छात्र अपने नतीजे रिजल्ट पेज पर जा कर अपना रोल नंबर दर्ज कर चेक कर सकते हैंI बोर्ड ने कल रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की हैI
Check PSEB 12th & 8th Result 2024 - Declared (Direct Link Available)
इस बार राज्य में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हरनूरप्रीत कौर और बठिंडा जिले के भाई रूपा ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में टॉप किया। न्यू फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर की गुरलीन कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रहीं। कक्षा 8 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार हुआ है। इस साल 98.31 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 92.47 फीसदी था।
PSEB 8th ਨਤੀਜਾ 2024 Roll Number: कैसे देखें रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -
- पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
PSEB 8th ਨਤੀਜਾ 2024 Roll Number: राज्य के टॉपर्स
- बठिंडा से हरनूरप्रीत कौर और भाई रूपा
- अमृतसर से गुरलीन कौर
- संगरूर से अरमानदीप सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation