Rajasthan BSTC Admit Card 2025: राजस्थान में डीएलएड (BSTC) 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है। राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जारी किया जाएगा। एक बार एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार जिसने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बीएसटीसी एडमिट कार्ड कब आएगा और इसे कैसे डाउनलोड करें, इससे संबंधित सभी विवरण यहां से प्राप्त करें।
Rajasthan BSTC Exam Date 2025: कब होगी परीक्षा?
राजस्थान बीएसटीसी (Pre D.El.Ed) परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी गई है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यह परीक्षा 1 जून 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU) द्वारा किया जा रहा है।
कब जारी होगा राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2025?
राजस्थान प्री डीएलएड (BSTC) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 25 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 1 जून 2025 (रविवार) को आयोजित होगी। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर होना चाहिए। साथ ही, उन्हें एक वैध फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना आवश्यक है।
Rajasthan BSTC Admit Card 2025 Kaise Download Kare?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Download BSTC Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना न भूलें।
BSTC एडमिट कार्ड में क्या-क्या होगा?
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय और अन्य जरूरी निर्देश दिए गए होंगे। परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation