राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए 04 जुलाई 2018 को अधिसूचना जारी की थी. इन पदों हेतु ऑनलाइन संशोधन की तिथि 03 सितम्बर 2018 से 09 सितम्बर 2018 निर्धारित की गई थी.
चयन बोर्ड के अनुसार संशोधन प्रक्रिया में टेक्निकल खराबी के कारण उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर संशोधन नहीं कर सके. इसी कारण भर्ती बोर्ड ने संशोधन प्रक्रिया की तिथि में परिवर्तन किया है. अब उमीदवार 10 सितम्बर 2018 से 14 सितम्बर 2018 तक आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं.
इससे पूर्व राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा किए गए परिवर्तन के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2018 निर्धारित थी, जो बाद में 2 सितंबर 2018 तक बढ़ाई गई.
अधिसूचना क्रमांक: प. 14 (68) RSSB/अर्थना/शीघ्रलिपिक/भर्ती/2018/2957
विज्ञापन संख्या- 13/2018 दिनांक- 04 जुलाई 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि: 24 अगस्त 2018
आवेदन के पंजीकरण का अंतिम तिथि: 2 सितंबर 2018
आवेदन संशोधन की बढ़ी हुई तिथि: 10 सितम्बर 2018 से 14 सितम्बर 2018 तक
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि: सितंबर / अक्टूबर 2018
पद रिक्ति विवरण:
पदों की कुल संख्या: 1085
पद नाम- स्टेनोग्राफर
वेतनमान:
वेतन मैट्रिक्स स्तर -10
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त डीओईएसीसी द्वारा प्रमाणित "ओ" लेवल या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम या एनआईईएलआईटी, नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट या राष्ट्रीय / राज्य परिषद द्वारा प्रमाणित सीओपीए / डीपीसीएस प्रमाणपत्र. या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट या राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा प्रमाणित आरएससीआईटी कोर्स.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष (1 जनवरी 2019 तक)
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग: 450 / -रूपए
गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी / (राजस्थान) के ओबीसी : 350 / -रूपए
राजस्थान के एससी / एसटी: रूपए 250 / -
नोट: अन्य राज्यों के एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों को राजस्थान में सामान्य श्रेणी में माना जायेगा.
आवेदन कैसे करें-
उम्मीदवार 2 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह www.sso.rajsthan.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
---
अगस्त 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
- दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन भर्ती - 191 टीजीटी एवं पीजीटी - अंतिम तिथि- 2 सितंबर 2018
- छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग - 40 फारेस्ट गार्ड और गेमगार्ड की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2018
- भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018: जानें कहाँ-कहाँ होगी रैली
- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन में 60 हजार से अधिक नौकरियों की संभावना
- यूपी में 'लोक कल्याण मित्र' के पदों पर की जाएगी नियुक्ति, वेतन 30 हजार रुपये
- UPSC CDS भर्ती - 414 पद - अंतिम तिथि: 03 सितंबर 2018
- TREI-RB भर्ती - 465 डिग्री कॉलेज लेक्चरर - अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2018
- TREIRB भर्ती - 281 जूनियर लेक्चरर - अंतिम तिथि: 08 सितंबर 2018
- SGPIMS भर्ती 2018 - 178 स्टेनो, फार्मासिस्ट और अन्य - अंतिम तिथि: 01 सितम्बर 2018
- IIESTS - 109 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2018
- वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड - 236 स्टाफ नर्स, टेक्निशियन और अन्य - अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2018
- UPSRTC - 598 रोडवेज में कंडक्टर - अंतिम तिथि - 12 अगस्त 2018
- सिविल इंजीनियरिंग में आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री के लिए 45 इंजीनियरिंग पद - अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 53 एमटीएस - अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2018
- IIT खड़गपुर - 70 जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर और अन्य -अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2018
- इंडियन नेवी - 118 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स - अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2018
- सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली - 991 नर्सिंग ऑफिसर - आवेदन आरंभ होने की तिथि: 16 अगस्त 2018
- उच्च न्यायालय, मध्य प्रदेश - 140 सिविल जज - अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड, मुंबई - 318 अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2018
- MSU, तिरुनेलवेली - 63 जूनियर असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2018
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक - 58 ऑफिसर्स - अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2018
- राजस्थान 28000 टीचर भर्ती 2018 - करें ऑनलाइन आवेदन - अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018
- दक्षिणी दिल्ली निगम स्कूलों में 166 नर्सरी टीचर भर्ती - अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2018
- इंडियन बैंक - 417 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) - अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2018
- AAI 119 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2018
- BMRCL - 99 असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं असिस्टेंट इंजीनियर - अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2018
- UP पुलिस रेडियो मुख्यालय - 22 ग्रुप डी सन्देश वाहक - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर - 954 गेटमैन की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018
- JSLPS - 182 BPO, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित कई अन्य पद - अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2018
- चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड - 142 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 12 अगस्त 2018
- मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड - 69 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- महाराष्ट्र पुलिस - 455 पुलिस पाटिल - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- राजस्थान कारागार - 670 जेल प्रहरी - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- SKIMS - 199 स्टाफ नर्स, टेक्निशियन और अन्य - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
- RPSC - 330 उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर - अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2018
- मयुरभंज डिस्ट्रिक्ट, ओडिशा सरकार - 111 टीचर - अंतिम तिथि- 14 अगस्त 2018
- इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2018, योग्यता, रैली का स्थान और शेड्यूल यहाँ करें चेक
- हरियाणा लोक सेवा आयोग (PSC) - 44 मैनेजेरियल पद - अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018
- UPSSSC - 2059 अधीनस्थ कृषि सेवा (Class III) टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप ‘C’ वेकेंसी - अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018
- SSC कांस्टेबल (जीडी) - 54953 पदों - अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018
- अंडमान और निकोबार एडमिनिस्ट्रेशन - 224 प्राइमरी टीचर - अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2018
- JPSC - 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2018
- रेल व्हील फैक्टरी - 192 अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2018
- एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया - 908 जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 100 बोट क्रू पर्सनल - 28 अगस्त 2018
- मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MECL) - 245 जूनियर ड्राईवर एवं अन्य पद - 16 अगस्त 2018
- दिल्ली में ग्रुप-सी की 1650 वेकेंसी -10वीं/12वीं/ग्रेजुएट पास के लिए - अंतिम तिथि- 13 अगस्त 2018
- एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया - 908 जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- MECL - 248 स्टेनोग्राफर, हिंदी ट्रांसलेटर, अकाउंटेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 100 बोट क्रू पर्सनल - 14 अगस्त 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation