[ऑफिसियल लिंक जारी] rajeduboard.rajasthan.gov.in 2024: राजस्थान 5वीं और 8वीं के नतीजे यहाँ से करें डायरेक्ट चेक

rajeduboard.rajasthan.gov.in Result 2024 Link: आरबीएससी rbse official website rajasthan board ajmer 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. 10वीं की परीक्षा में 93 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. परीक्षा में दौसा जिले की गुडिया मीणा ने टॉप किया है उन्हें सभी विषयों में 100 में 100 अंक मिले हैं.  इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने नतीजे roll number दर्ज कर के चेक कर सकते हैं और अपनी marksheet डाउनलोड कर सकते हैं.

May 30, 2024, 21:27 IST
rajeduboard.rajasthan.gov.in Result 2024 Class 10 यहाँ देखें rbse रिजल्ट और डाउनलोड करें Marksheet
rajeduboard.rajasthan.gov.in Result 2024 Class 10 यहाँ देखें rbse रिजल्ट और डाउनलोड करें Marksheet

rajeduboard.rajasthan.gov.in 10th Result 2024 Link: राजस्थान बोर्ड 10वीं  और प्रवेशिका बोर्ड परीक्षा  के नतीजे जारी हो गए हैं, ये नतीजे rbse official website rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी हुए हैं. इस बार परीक्षा में 93.03 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस बार परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने फिर बाज़ी मार ली है. आप इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक से जल्द से जल्द और बिना किसी समस्या के अपना rbse 10th result 2023 name wise roll number wise रिजल्ट marksheet चेक कर सकते हैं. 

Direct link to check the Rajasthan Board Class 10 and Praveshika Examination Result 2024 is also provided below:

Check Here Rajasthan Board (RBSE) Class 10 Result 2024 - Declared

Check Here Rajasthan Praveshika Result 2024 - Declared

Direct link to check the Rajasthan Shala Darpan Class 5th & 8th Examination Result 2024 is also provided below:

Check Here Rajasthan Shala Darpan Class 5th & 8th Result 2024 - Declared

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट: बोर्ड ने जारी किया नतीजों से जुड़े डेटा  

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सैकण्डरी, सैकण्डरी व्यावसायिक, प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यावसायिक परीक्षा का परिणाम बुधवार, 29 मई को जारी कर दिया। बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा ने परिणाम जारी किया।
                   
  • बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की सैकण्डरी, सैकण्डरी व्यावसायिक, प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यावसायिक परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम कल  दिनांक 29.05.2024 को घोषित किया।
  • माध्यमिक व माध्यमिक व्यावसायिक की परीक्षा में कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 10 लाख 39 हजार 895 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये।
  • माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक की परीक्षा का परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 92.64 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.46 रहा।
  • माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक की परीक्षा में 5 लाख 62 हजार 686 छात्रों में से 2 लाख 74 हजार 522 छात्र और 4 लाख 98 हजार 65 छात्राओं में से 2 लाख 71 हजार 131 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।
  • उन्होंने बताया कि प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यावसायिक की परीक्षा में कुल 7059 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 6843 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुये।
  • प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यावसायिक की परीक्षा का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 80.27 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 84.48 रहा।
  • प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यावसायिका की परीक्षामें 3267 छात्रों में 640 छात्र और 3792 छात्राओं में 937 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।
                   
  •  बोर्ड परीक्षा में समस्त परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर के माध्यम से http://result.digilocker.gov.in पर भी देखे जा सकते है।
  • इस अवसर पर विशेषाधिकारी नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उप निदेशक गोपनीय जे.पी. चिमनानी, उप सचिव राजेन्द्र पारीक, उप निदेशक परीक्षा गीता पलासिया, एसीपी नेहा स्वामी तथा सुशीला गोकलानी, मुकेश विजयवर्गीय, मोहन सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह, अजय बंसल, शिवकरण उपस्थित रहे।

class 10 result 2024 rbse name wise: रिजल्ट से जुड़े मुख्य बिंदु 

  • इस साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 में कुल पास प्रतिशत में सुधार हुआ है। इस साल का पास प्रतिशत 93.04% रहा, जबकि पिछले साल यह 90.49% था।
  • आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 में, झुंझुनू का पास प्रतिशत राजस्थान के सभी जिलों में सबसे अच्छा है। यहां का पास प्रतिशत 97.74% रहा। अच्छे पास प्रतिशत वाले अन्य जिले हैं:
  • सीकर: 97.61%
  • डीडवाना कच्छम: 97.35%
  • आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% रहा, जबकि लड़कों का 92.64% रहा।
  • आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 967392 है, जबकि 1039895 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024: मैट्रिक रिजल्ट हाईलाइट 

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी : आरबीएसई 10वीं रिजल्ट में लड़कों का प्रदर्शन

कुल लड़के उपस्थित हुए

550050

कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थी

509580

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

92.64%

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 आउट : आरबीएसई रिजल्ट 10वीं में लड़कियों का प्रदर्शन

कुल उपस्थित लड़कियाँ

489845

कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थी

457812

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

93.46%

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 घोषित : लिंग के आधार पर पास प्रतिशत

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

92.64%

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

93.46%

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी : डिवीजनवार पास हुए छात्र

प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्रों की संख्या

545653

द्वितीय श्रेणी वाले छात्रों की संख्या

349873

तृतीय श्रेणी वाले छात्रों की संख्या

71422

घोषित हुआ राजस्थान 10वीं का परिणाम,93.03 प्रतिशत हुए पास 

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के अनुसार कुल 1039895 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 967392 पास हुए हैं। नीचे दिए गए आंकड़े देखें:

कुल पास परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी 

1039895

कुल पास परीक्षार्थी

967392

कुल पास प्रतिशत 

93.03%

10 board exam date 2024 rbse

रिजल्ट देखने के लिए इस पेज पर बने रहें अब से कुछ ही देर में जारी होगा राजस्थान 10वीं और प्रवेशिका का परिणाम, 5 बजे से यहाँ देखें रिजल्ट लिंक   

rbse 10th result official website 

पिछले साल के रिजल्ट के आंकड़े देखें

पिछले साल के राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के आंकड़े नीचे दिए गए हैं।

  • कुल पंजीकृत छात्र: 10,66,270
  • कुल उपस्थित छात्र: 10,41,373
  • कुल उत्तीर्ण छात्र: 9,42,360
  • कुल लड़कियां उत्तीर्ण: 4,40,608
  • कुल लड़के उत्तीर्ण: 5,01,752

 

rbse official website पर जारी होंगे rbse 10th result 2024

1. आधिकारिक वेबसाइट पर www rajeduboard rajasthan gov inजाएँ 

2. बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर जाएँ

3. राजस्थान बोर्ड चुनें, फिर कक्षा 10 के रिजल्ट पर क्लिक करें

4. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें

5. आपका RBSE कक्षा 10 का रिजल्ट 2024, जब घोषित किया जाएगा, तो संपर्क नंबर और मेल आईडी पर डिलीवर कर दिया जाएगा

rajeduboard.rajasthan.gov.in 10th Result: 5 बजे जारी होगा रिजल्ट, रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू   

माननीय संभागीय आयुक्त एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक श्री महेश चंद्र शर्मा आज शाम 5 बजे सैकंडरी परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे. 

www rajeduboard rajasthan gov in 2024 class 10: मोबाइल से कैसे देखें  

साथ ही यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट नहीं है तो आप मोबाइल में sms के जरिये भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें  

rbse 10th result 2024 kaise dekhe 

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in, या rajresults.nic.in पर जाएँ

चरण 2:  BSER अजमेर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: लॉगिन विंडो में रोल नंबर सबमिट करें

चरण 4: RBSE 10वीं रिजल्ट 2024 राजस्थान बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 5: प्रोविजनल स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें

चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखें

 

rajeduboard.rajasthan.gov.in: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: rajeduboard.rajasthan.gov.in, या rajresults.nic.in

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध BSER अजमेर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: लॉगिन विंडो में रोल नंबर सबमिट करें

चरण 4: RBSE 10वीं रिजल्ट 2024 राजस्थान बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 5: प्रोविजनल स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें

चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखें

rbse 10th result 2024 name wise 

राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे अब से थोड़ी  देर में जारी होने वाला है परीक्षार्थी इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.  

rbse 10th result 2024 kaise dekhe

  • जागरण जोश की वेबसाइट पर जायें 
  • यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
  • अपना रोल नंबर दर्ज करें 
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें 
  • अब स्क्रीन पर आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा 

rajeduboard-rajasthan-gov-in 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मोबाइल से सबसे जल्दी कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in, या rajresults.nic.in  पर जाएँ
  •  BSER अजमेर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें
  •  RBSE 10वीं रिजल्ट 2024 राजस्थान बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  •   स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखलें 

30 मई दोपहर 3 बजे आएगा राजस्थान 5वीं और 8वीं के नतीजे   

राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे 30 मई दोपहर 3 बजे जारी किये जायेंगे, परीक्षार्थी इस पेज से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे    

www-rajeduboard-rajasthan-gov-in 2024: कहाँ से देखें rbse रिजल्ट 

परिणाम घोषित होने के बाद, आप  राजस्थान बोर्ड के परिणाम पोर्टल rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे। इसके अलावा, आप परिणाम घोषित होने पर जागरण जोश के इस पेज पर दिए गए लिंक से भी अपने परिणाम देख सकेंगे. इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करके केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.   

रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देखें RBSE 10th का रिजल्ट कैसे देखें ? 

rajeduboard.rajasthan.gov.in 10th Result kaise dekhen ?

आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 का इंतज़ार कर रहे छात्र परिणाम घोषित होने के बाद  board की Official website के के जरिये अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 देखने के लिए नीचे दी गई मुख्य वेबसाइट चेक करें-

• rajresults.nic.in
• rajeduboard.rajasthan.gov.in

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर तैयार रखें ताकि परिणाम जारी होने के बाद वे जल्दी से जल्दी परिणाम देख सकें। इसके लिए आप इस पेज पर दिए गए राजस्थान 10वीं रिजल्ट के लिंक एक्टिव होने का इन्तजार कर सकते हैं. रिजल्ट लिंक 5 बजे एक्टिव होगा जिसके बाद आप पुन: इस     

rbse 10th result 2024 name wise kaise check kren ?

राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे आज 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिये जारी होंगे जिसके बाद आप इस पेज पर दिए गए लिंक में अपना रोल नंबर लिख कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.  

rajresults.nic.in 2024 10th class पिछले 5 वर्षों में कैसा रहा रिजल्ट ?

वर्ष  कुल पास प्रतिशत  लड़कियों का पास प्रतिशत  लड़कों का पास प्रतिशत 
2023 90.49% 91.30% 89.78%
2022 82.89% 84.38% 81.62%
2021 99.56% 99.62% 99.51%
2020 80.63% 81.41% 78.99%
2019 79.90% 80.35% 79.45%
2018 79.86% 79.95% 79.79%

राजस्थान बोर्ड 10th का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in से कैसे चेक करें?

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद यहाँ हम रिजल्ट लिंक शेयर करेंगे जिस पर क्लिक कर के आप अपना roll number दर्ज कर के सबसे जल्दी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ऑफिसियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in 2024 या rajresults.nic.in 2024 पर जाएं।
  • '10वीं परीक्षा परिणाम लिंक' पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा
  • आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम की चेक करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर डालें
  • तत्काल संदर्भ के लिए अपने आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 की एक प्रति सहेजें.

rajeduboard.rajasthan.gov.in 2024 Result: sms से कैसे देखें राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम

चरण 1: अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस विकल्प खोलें

चरण 2: छात्रों को आरजे10 स्पेस रोल नंबर लिखें 

चरण 3: टाइप किया हुआ संदेश 5676750 या 56263 पर भेजें

चरण 4: परिणाम आपके फोन पर भेज दिया जाएगा

rajeduboard rajasthan gov in 2024 Result: हाईलाइट्स

ओवरव्यू 

डिटेल्स 

बोर्ड का नाम 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान

परीक्षा का नाम

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

आधिकारिक वेबसाइट

rajeduboard.rajasthan.gov.in

सत्र

2023-24

आरबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम

29 मई 2024  

परिणाम का तरीका

ऑनलाइन

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News