रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उप निरीक्षक (SI) परीक्षा स्थगित कर दी है, यह परीक्षा आज (09 जनवरी 2019) से शुरू होनी थी. संगठन ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक छोटी अधिसूचना भी जारी की है.
आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित नोटिस के अनुसार, "आधिकारिक वेबसाइट पर और एसएमएस के माध्यम से जल्द ही संशोधित कार्यक्रम की सूचना उम्मीदवारों को दी जाएगी."
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए परीक्षा 09 से 13 जनवरी 2019 के मध्य आयोजित की जानी थी. परीक्षा स्थगन अधिसूचना के बाद अभी कोई अग्रिम तिथि नहीं आई है.
अधिसूचना के अनुसार भविष्य में होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा. इन परिस्थितियों में उम्मीदवारों को किसी भी अन्य अद्यतन के लिए आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहने की आवश्यकता है.
उल्लेखनीय है कि आरपीएफ एसआई भर्ती 2018 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) फेज 3 की परीक्षाएं 09 से 13 जनवरी 2019 तक आयिजित की जानी थीं. आरपीएफ भर्ती बोर्ड ने 19 दिसंबर 2018 को सीबीटी फेज 1 परीक्षा आयोजित की थी.
रेलवे में देश भर के विभिन्न स्थानों पर सब-इंस्पेक्टर के 1,120 पदों को भरने के लिए RPF / RPSF भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा.
आरपीएफ शॉर्ट नोटिस के लिए यहां क्लिक करें
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
RPF SI परीक्षा (ग्रुप ए एवं बी पद) के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ करें डाउनलोड
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) एवं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) ने सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने ग्रुप-ए एवं बी पदों पर भर्ती हेतु आयोजित होने वाले इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट www.si.rpfonlinereg.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार RPF/RPSF SI परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
RPF SI भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) फेज 2 का आयोजन 5 एवं 6 जनवरी 2019 को किया जायेगा. वहीँ कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) फेज 3 का आयोजन 9 से 13 जनवरी 2019 के बीच किया जायेगा. RPF भर्ती बोर्ड द्वारा CBT फेज 1 परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2018 को किया गया था.
RPF/RPSF भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर में सब-इंस्पेक्टर के कुल 1,120 पदों पर भर्ती हेतु किया जा रहा है. वैसे उम्मीदवार जो सीबीटी परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मापन टेस्ट (PMT) के लिए एवं डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.
कैसे करें RRB RPF SI परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जायें.
- होम पेज पर कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद RPF एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा जिसमें A, B, C & D पदों के लिए टैब उपलब्ध रहेगा.
- इसके बाद ग्रुप- ए एवं ग्रुप बी एडमिट कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation