Rajasthan State Open Board 10,12 Result 2025: जारी हुआ राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं का परिणाम

Jun 19, 2025, 12:52 IST

RSOS Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज 19 जून सुबह 11.30 बजे जारी कर दिया गया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। इन परिणामों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा की जाएगी। लाखों छात्रों को बोर्ड परिणामों का इंतजार। संकुल परिसर में परिणामों की घोषणा।

Rajasthan State Open Board 10th,12th Result 2025

Rajasthan State Open Board 10th,12th Result 2025

RSOS Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा आज यानी 19 जून को कर दी गई है। जो छात्र इस साल की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 21 अप्रैल से 16 मई, 2025 तक किया गया था। इस साल मार्च-मई 2025 सत्र में 10वीं और 12वीं में लगभग1 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। 

हालांकि, भारत - पाकिस्तान तनाव की वजह से बीकानेर, जैसलमेर, फलौंदी, बाड़मेंर, श्रीगंगानगर और जोधपुर सहित सहित 6 जिलों में परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। जिसके बाद इन जिलो में 28 से 30 मई के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में जो छात्र शामिल हुए थे, वे डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं।

RSOS Result 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 21 अप्रैल से 16 मई, 2025 तक शामिल हुए थे, वे नीचे दिया गया टेबल भी देख सकते हैं:

कक्षा

महत्वपूर्ण तिथि

RSOS कक्षा 10वीं परीक्षा तिथि

21 अप्रैल से 16 मई, 2025

RSOS कक्षा 10वीं परिणाम तिथि

19 जून 2025

RSOS कक्षा 12वीं परीक्षा तिथि

21 अप्रैल से 16 मई, 2025

RSOS कक्षा 12वीं परिणाम तिथि

19 जून 2025 (11.30 बजे)

RSOS Result 2025: परिणामों की जांच कैसे करें?

जो छात्र राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से चेक कर सकते हैं:

चरण 1 छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं।

चरण 2 होम पेज पर, 'Important News Section' पर जाकर 'Result' के ऑप्शन पर क्लिक करें।  

चरण 3 अब 'RSOS Result Class 10th 2025 या RSOS Result Class 12th 2025' पर क्लिक करें।

चरण 4 रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

चरण 5 अब आपको कक्षा 10वीं या 12वीं का परिणाम अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 6 भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेना ना भूलें।


Priyanka Pal
Priyanka Pal

Content Writer

Priyanka Pal is a passionate writer with 2.5 years of experience in creative storytelling and research writing. She is a graduate with a BJMC from Ramlal Anand College, Delhi University. With a strong background in social media handling and education beat coverage, she brings both creativity and insight to her work. Her interests also include general knowledge and current affairs, allowing her to engage a wide range of audiences with compelling and informative content.

... Read More

Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

Trending

Latest Education News