SAIL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के इच्छुक 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, झारखण्ड स्थित सेल बोकारों स्टील प्लांट(STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED) ने ऊर्जावान, रिजल्ट ओरिएंटेड, होनहार और प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के 146 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 हैI आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व कर्मचारी कटेगरी और विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है, लेकिन इन्हें प्रॉसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
सेल बोकारो द्वारा जारी विज्ञापन (सं.BSL/R/2022-01) के अनुसार, घोषित की गई भर्तियों में से 56 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, जबकि 92 पद अनारक्षित वर्ग के लिए निर्धारित हैं जिनमें 18 पद ओबीसी, 16 पद एससी, 45 पद एसटी और 13 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।
पात्रता विवरण -
अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से कम से कम मैट्रिक की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी जरुरी है। साथ ही, सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 15 सितंबर 2022 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया -
अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को sail की ऑफिसियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI नोटिफिकेशन से सम्बंधित अन्य विवरण के लिए सेल की ऑफिसियल वेबसाइट देखें I
Comments
All Comments (0)
Join the conversation