स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा 2018 (SBI PO Prelims Result) का परिणाम जारी कर दिया गया है. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में उपस्थित उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट, यानि sbi.co.in पर अपने एसबीआई पीओ परिणाम 2018 रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
एसबीआई पीओ प्रिलिम्स परीक्षा 2018 देश भर के विभिन्न केंद्रों में ऑनलाइन मोड के माध्यम से 1 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई 2018 को आयोजित की गई. एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टेस्ट सम्बन्धी प्रश्न थे. टेस्ट को प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय के साथ तीन सेक्शन में विभाजित किया गया, यानि अंग्रेजी भाषा, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड योग्यता और रीजनिंग एबिलिटी, प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 1 घंटा थी.
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2018 में सफल उम्मीदवार एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन (GD) के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर जॉब ऑफर किया जाएगा.
मुख्य परीक्षा 4 अगस्त 2018 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए कॉल लैटर 20 जुलाई को अपलोड किए जाएँगे. एसबीआई पीओ 2018 की मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 अंक के लिए डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा. एसबीआई पीओ ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को केवल कंप्यूटर पर टाइप करके डिस्क्रिप्टिव परीक्षण का जवाब देना होगा.
एसबीआई पीओ 2018 मुख्य परीक्षा, ऑब्जेक्टिव टेस्ट की अवधि तीन घंटे होगी, जिसमें कुल 200 अंकों के चार प्रमुख वर्ग होंगे. ऑब्जेक्टिव टेस्ट के प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय होगा. जिसमें 4 सेक्शन होंगे, जैसे रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, जनरल / इकोनॉमिक्स / बैंकिंग अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा.
एसबीआई पीओ 2018 मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्टेड किए गए उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ 2018 के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा और वह दो साल तक प्रोबेशन पर होंगे.
प्रीलिम्स SBI PO Results 2018 ऐसे करें चेक-
- एसबीआई पोओ प्रीलिम्स रिजल्ट (SBI PO Prelim Result) चेक करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाने के बाद उम्मीदवार को करियर अनुभाग में नेविगेट करने और एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परिणाम 2018 पर क्लिक करना होगा..
- होमपेज पर आपको एक लेटेस्ट अनाउंसमेंट का सेक्शन नजर आएगा, इस पर उम्मीदवार क्लिक कर सकते हैं..
- नए पेज पर जाने के बाद SBI PO 2018 results के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और मांगी गई अन्य जानकारी यथास्थान भरकर सबमिट कर सकते हैं.
- रिजल्ट सक्रीन पर खुल जाएगा, भविष्य के लिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट सेव या डाउनलोड भी कर सकते हैं.
SBI PO 2018 की तैयारी में इन सामान्य गलतियों से बचे
SBI PO परीक्षा 2018 के लिए नोट्स कैसे तैयार करे?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation