आधिकारिक एसबीआई पीओ मेंस कट-ऑफ 2018 (Official SBI PO Mains Cut-off 2018) इस परीक्षा के नतीजे आने के बाद घोषित होंगे. एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा के नतीजे (SBI PO Mains Result 2018) जल्द घोषित होने वाले हैं जिसे उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर चेक कर सकते हैं. नतीजे ज़ारी होने के बाद आपको Official SBI PO Mains Cut-off 2018 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी.
SBI PO Prelims 2018 Cut-off की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहले ही जारी कर चुका है और इसके बारे में भी हमने पूरी जानकारी नीचे दी गई है
Official SBI PO Prelims 2018 Cut-off
Category | Marks (Out of 100) |
General | 56.75 |
OBC | 54.25 |
SC | 49.00 |
ST | 43.00 |
OH | 45.25 |
VH | 49.00 |
HI | 14.75 |
Official SBI PO Mains 2018 Cut-off
जल्द यहाँ पर उपलब्ध होंगे. |
इस बार की SBI PO Mains 2018 Cut-off पिछले वर्ष की तुलना में 20% से 30% ज्यादा रह सकती है. यह बात क्यों कही जा रही है इसे हम Jagranjosh.com के एक्सपर्ट्स द्वारा करी गयी एक एनालिसिस के द्वारा जान लेते हैं.
बैंक में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कट-ऑफ तीन मुख्य बातों पर सबसे ज़्यादा निर्भर करता है:
• परीक्षा की कठिनाई का स्तर (Difficulty level of the exam)
• रिक्तियों की संख्या (Number of Vacancies)
• आवेदनों की संख्या (Number of Applications)
हम एक-एक करके इन बिंदुओं के बारे में बात करेंगे.
पिछले साल की तुलना में इस साल रिक्त स्थानों की संख्या कम हुई है:
पिछले साल (2017) में SBI PO पोस्ट के लिए 2300+ रिक्तियां थी. वही इस साल (2018) रिक्तियों की संख्या लगभग 2000 के आस पास है. पिछले साल की तुलना में इस साल रिक्तियों की संख्या कम हुई है और यह इस बात की और संकेत करती है कि SBI PO 2018 की Cut-off पिछले साल की तुलना में ज्यादा हो सकती है.
English Vocabulary: प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ये 50 शब्द
पिछले साल के मुक़ाबले इस बार ज्यादा आवेदनों की उम्मीद:
सरकारी नौकरियों की लिए आवेदनों की संख्या हर साल हर बढ़ रही है. इस बार भी यह माना जा रहा है कि पिछले साल के मुक़ाबले इस साल SBI PO Recruitment 2018 के लिए आवेदनों की संख्या ज़्यादा होगी और यह भी एसबीआई पीओ 2018 भर्ती परीक्षा की हाई कटऑफ होने का एक बड़ा कारण हो सकता है.
परीक्षा की कठिनाई का स्तर:
कभी-कभी परीक्षा में बहुत कठिन प्रश्न पूछ लिए जाते हैं और कभी-कभी बहुत आसान. जब परीक्षा में बहुत ज़्यादा कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं तो कटऑफ कम जाता है और जब परीक्षा में बहुत सरल प्रश्न पूछे जाते हैं तो कटऑफ हाई जाता है.
अगर पिछले साल की तुलना में इस साल प्रश्नों की कठिनाई के स्तर में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ तो इस साल SBI PO 2018 की Cut-off ज़्यादा जाने की पूरी उम्मीद है.
इस साल 1 जुलाई के दिन हुए SBI PO 2018 Prelims Exam में (पिछले वर्ष की तुलना में) प्रश्नों की कठिनाई के स्तर में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ. आप इस दिन हुए Exam की एनालिसिस आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं
पिछले साल के मुक़ाबले इस साल SBI PO 2018 की High Cut-off होने का सबसे मुख्य कारण
अगर इस बार के नोटिफिकेशन (SBI PO 2018) की तुलना पिछले साल के नोटिफिकेशन (2017) से करें तो चयन के तरीके में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला.
नीचे हमने वर्ष 2017 और वर्ष 2018 की नोटिफिकेशन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यहाँ लगाया है जिसकी वजह से SBI PO 2018 की Cut-off पर बहुत ज्यादा असर पड़ने वाला है
SBI PO Notification 2017 (Old)
SBI PO Notification 2018 (Latest)
यहाँ आप देख सकते हैं कि, पिछले वर्ष की परीक्षा में रिक्त स्थानों की संख्या से 20 गुना ज़्यादा उम्मीदवारों को SBI PO Mains परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन इस साल यह संख्या घट कर मात्र 10 गुना रह गयी है और यह सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से यह माना जा रहा है कि इस बार SBI PO 2018 की परीक्षा (विशेष रूप से प्रीलिम्स) का कटऑफ पिछले वर्ष की तुलना में ज़्यादा रहेगा. यही बड़ा बदलाव SBI Clerk Recruitment 2018 के नोटिफिकेशन में भी देखने को मिला. इसके बारे में आप नीचे दिए गए आर्टिकल के द्वारा पढ़ सकते हैं
जानिए SBI Clerk 2018 की Expected Cut-off
कितना ज़्यादा हो सकता है SBI PO 2018 का Cut-off?
बैंक एग्जाम की तैयारी कराने वाले लगभग सभी एक्सपर्ट्स ने ये तो माना है कि पिछले साल के मुक़ाबले इस साल SBI PO का कट-ऑफ ज़्यादा रहेगा. पर कितना ज़्यादा रहेगा इस बारे में सबने अलग-अलग राय दी.
अगर सभी एक्सपर्ट्स की बातों का योग निकला जाए तो इस बार SBI PO 2018 की Cut-off में 20% से 30% की वृद्धि देखने को मिलेगी.
उदाहरण के लिए:
अगर पिछले साल SBI PO 2018 की Prelims परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग का Cut-off 50 अंक था तो इस बार का Cut-off 60 अंक से लेकर 70 अंक तक हो सकती है.
SBI PO Recruitment 2017 और SBI PO Recruitment 2018 की कटऑफ जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल से जान सकते हैं.
यहाँ पर आपको वर्ष 2017 और वर्ष 2016 में आयोजित हुई SBI की Prelims, Main, Interview और Overall Cut-off का पूरा डेटा मिल जाएगा.
SBI PO Cut-off 2018 (Expected) and Previous Year Cut-off (2017, 2016)
SBI PO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 1st - 8th July, All Slots/Shifts
Comments
All Comments (0)
Join the conversation