IBPS अगस्त के महीने में देश भर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में स्केल–I कैडर अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। कम तनाव और घर के पास पोस्टिंग की संभावना की वजह से कई उम्मीदवार इस नौकरी के प्रति आकर्षित होते हैl यहाँ हम RRB में स्केल–I ऑफिसर की जॉब प्रोफाइल पर और करियर ग्रोथ पर चर्चा करेंगे l
RRB में स्केल–I ऑफिसर: जॉब प्रोफाइल
इस वर्ष IBPS द्वारा आयोजित की जाने वाली यह पहली अधिकारी स्तर की परीक्षा है l पिछले वर्ष की तरह इस बार भी IBPS RRB Officer Scale I की परीक्षा दो चरणों प्रीलिम्स और मेन्स में आयोजित की जाएगीl इसका पैटर्न आजकल अन्य किसी भी बैंक अधिकारी स्तर के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के समान ही है l लेकिन क्या आप जानते है कि RRB में स्केल – I ऑफिसर चुने जाने के बाद आपका कार्य क्या होगा? आईए जानते हैं–
रोजमर्रा के काम का प्रबंधन
यह जॉब किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (scheduled commercial bank) में सहायक प्रबंधन के जॉब जैसा ही है l किसी RRB में स्केल–I कैडर में अधिकारी के तौर पर आपको जिस शाखा ( ब्रांच) में नियुक्त किया गया है, वहां होने वाले रोज के कामकाज का प्रबंधन करना होता है l आपको ब्रांच में हर दिन– रसीदों, भुगतानों, नकद सत्यापन, चेक पास करना आदि जैसे काम करने होते हैं l
IBPS RRB 2018: Important Dates, Exam Pattern, Syllabus, Eligibility Criteria and More
ऋण अर्थात् लोन का वितरण
बतौर अधिकारी यह दूसरा काम है जो आपको करना होता है लेकिन अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में जो प्रमुख अंतर है वह यह है कि RRB में फोकस देश के कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर होगा l आपको कृषि ऋणों (agriculture loans) और उससे संबद्ध क्षेत्रों/ गतिविधियों जैसे मुर्गी, डेयरी, मत्स्य पालन आदि में ऋण देने को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करना होगाl
क्रेडिट पोर्टफोलियो की निगरानी
आपको इस भूमिका में काफी सतर्क रहना होता है क्योंकि यदि आपने सही तरह से निगरानी नहीं कि तो ज्यादातर कृषि ऋण और उससे संबद्ध क्षेत्रों/ गतिविधियों में दिए गए ऋण जल्द ही NPA (Non-performing asset) में बदल जाते हैं l यदि ऋण का भुगतान नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है तो आपको रोजाना ऋण लेने वाले के पास जाना होगा और कार्रवाई करने से पहले ऋण लेने वाली की स्थिति को समझना होगा l
ऋणों का पुनर्गठन और NPA रिकवरी
यह आपकी प्रोफाइल का सबसे महत्वपूर्ण काम है l RRB की स्थापना देश के ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से किया गया था l आपको बैंकों के वरिष्ठों द्वारा जब भी निर्देश मिलें, कृषि ऋणों को पुनर्संरचित (Restructuring agriculture loans) करना होगा और इस पोर्टफोलियो में दी जाने वाली सब्सिडियों को ट्रैक करते रहना होगा l
ऑडिट रिपोर्ट तैयार करना
इस काम में आपको अपने शाखा प्रबंधक (ब्रांच मैनेजर) की सहायता करनी होगी l इन बैंकों में धोखाधड़ी के कई मामले देखने को मिलते हैं और ऑडिट में एक बार इन मामलों के पता चल जाने पर आपको अपना काम करने में विफल रहने के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है l
अपनी पोस्टिंग वाले इलाके में ऋण मेला का आयोजन करना
RRB में अधिकारी होने के नाते आप अपने क्षेत्र में वित्तीय समावेशन (financial inclusion)अभियान में हिस्सा लेने के जिम्मेदार होते हैं l ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने हेतु मदद करने के लिए आपको वहां के निवासियों को अपने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में सूचना देनी होती है और इसके साथ– साथ जहां तक संभव हो सके किसानों को ऋण का वितरण करना होता है l
अपने उच्च अधिकारियों के लिए रिपोर्ट तैयार करना
कृषि ऋण खातों की संख्या, पुनर्संरचित ऋण खातों की संख्या, वितरित किए गए मुद्रा (MUDRA) ऋण की संख्या आदि जैसे विभिन्न मुद्दों के बारे में समय– समय पर आपके ब्रांच से रिपोर्ट मांगी जाएगी l चूंकि आप स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ काम कर रहे होंगे इसलिए इन रिपोर्टों को तैयार करने का काम आपको भी अपनी भागीदारी देनी होगी और आदेश/निर्देश के अनुसार आपको यह रिपोर्ट समयसीमा के भीतर क्षेत्रीय कार्यालय (regional office) में जमा करनी होगी l
IBPS RRB Officer Scale I का वेतन
IBPS RRB Officer Scale I को in-hand सैलरी प्रति माह 29, 000 रुपये से 33000 रुपये के बीच मिलती है। दो साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद IBPS RRB Officer Scale I को सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के रूप में प्रमोट भी कर दिया जाता है।
जब बात करिअर में आगे बढ़ने और प्रोमोशन की आती है तो अनुसूचित वाणिज्यक बैंकों की तुलना में IBPS RRB में आपको इस तरह के अवसर कम मिलेंगे l लेकिन साथ ही यह भी सच है कि यदि आप अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाए देने में रूचि रखते हैं और उनकी तैयारी के लिए आपको समय की जरूरत है तो यह नौकरी आपके लिए बिल्कुल ठीक है l इस नौकरी में आपको अपने गृह राज्य में नौकरी मिल सकती है क्योंकि आपको पोस्टिंग वाले राज्य की भाषा जाननी जरूरी होती है और निश्चित रूप से आपको गृह नगर या पड़ोसी राज्य में ही पोस्टिंग मिल जाएगी l इस कारण से यह नौकरी कई उम्मीदवारों को अपनी ओर आकर्षित करती है l इसलिए, मेहनत शुरू करिए, अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए और अपने सपनों को साकार कीजिये l
जानिए SBI PO Exam 2018 की तैयारी के लिए आपको कौन सा न्यूज़ पेपर पढना चाहिए
Comments