सतीशधवन अंतरिक्ष केंद्र, SHAR (SDSC SHAR), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने अस्थायी आधार पर असिस्टेंट साइंटिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 17 नवंबर 2017 तक ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एसडीएससीएसएचएआर/आरएमटी/03/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
- असिस्टेंट साइंटिस्ट (एमपीसी) (कैमिस्ट्री)– 02 पद
- असिस्टेंट साइंटिस्ट (एमपीसी) (फिजिक्स)– 01 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल इंजीनियरिंग)– 05 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट(कैमिकल इंजीनियरिंग)– 03 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट(इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग)– 04 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकलइंजीनियरिंग)– 13 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (फोटोग्राफी)– 01 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन ‘ए’– 01 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- असिस्टेंट साइंटिस्ट: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कैमिस्ट्री/फिजिक्स मुख्य और मैथेमैटिक्स तथा कैमिस्ट्री सहायक विषयों के साथ बी एससी (एमपीसी).
- टेक्निकल असिस्टेंट: अभ्यर्थियों ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन ‘ए’ : अभ्यर्थियों को प्रथम श्रेणी में स्नातक होना चाहिए और उनके पास लाइब्रेरीसाइंस/लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
आयु-सीमा :
18-35 वर्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी 28 अक्टूबर 2017(प्रात:10:00बजे) से 17 नवंबर 2017(सायं 5:00 बजे) तक SDSC SHAR की आधिकारिक वेबसाइट http://www.shar.gov.in/sdscshar/index.jsp पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation