सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ वोकेशनल एंड टेक्निकल एजुकेशन (SOVTECH) ने मास्टर मैरिनर / मास्टर (फॉरेन गोइंग), चीफ इंजीनियर (फॉरेन गोइंग) / एमईओ कक्षा -1 (फॉरेन गोइंग), इंस्ट्रक्टर (नॉटिकल / एसटीसीडब्ल्यू), इंस्ट्रक्टर (ड्रिल / परेड / वार्डन) और इंस्ट्रक्टर (समुद्री इंजीनियरिंग) के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 28 अगस्त 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2017
SOVTECH में पदों का विवरण:
• मास्टर मैरिनर / मास्टर (फॉरेन गोइंग): 1 पद
• चीफ इंजीनियर (फॉरेन गोइंग) / एमईओ कक्षा -1 (फॉरेन गोइंग): 1 पद
• इंस्ट्रक्टर (नॉटिकल / एसटीसीडब्ल्यू): 1 पद
• इंस्ट्रक्टर (ड्रिल / परेड / वार्डन): 1 पद
• इंस्ट्रक्टर (समुद्री इंजीनियरिंग): 1 पद
SOVTECH में इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
SOVTECH में इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म, सदस्य सचिव, SOVTECH, ब्राइट कैंपस, पहाड़गांव, पोर्ट ब्लेयर -744103 के पते पर 28 अगस्त 2017 तक भेज सकते हैं.
SOVTECH भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से...
5000+ झारखण्ड पुलिस जॉब्स: समय रहते कर दें आवेदन
SSC भर्ती: 12948 फ़ॉरेस्ट गार्ड, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल एवं अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation