कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में एसएससी जेई 2016- पेपर 2 के कट ऑफ अंक जारी किए हैं। यह परीक्षा जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वालिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट) की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। उपरोक्त परीक्षा 1 मार्च – 4 मार्च, 2017 तक पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या www.ssc.nic.in पर उपलब्ध है। यह परिणाम 7 जून, 2017 को आने की उम्मीद थी परन्तु, यह 5 जून, 2017 को ही जल्द घोषित कर दी गयी है।
एसएससी जेई पेपर-1 परीक्षा में कुल 3,39,37 9 उम्मीदवारो ने भाग लिया| जिनमें से 1,33,983 सिविल, मैकेनिकल से 1,15,075 और इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम्स से 9 0, 321 उम्मीदवार शामिल हुए। इन उम्मीदवारों में से; सिविल इंजीनियरिंग से 5,892 उम्मीदवार और मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग धाराओं से 2,440 उम्मीदवारों का चयन एसएससी जेई पेपर -2 परीक्षा के लिए किया गया। आयोग ने सभी धाराओं के लिए कट ऑफ अंक अधिसूचित कर दिए हैं, जो कि निम्न प्रकार से है-
SSC JE results 2016 डाउनलोड करने के लिए कदम
- सबसे पहले, www.ssc.nic.in पर जाएं।
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के शीर्ष पर दी गई Result टैब पर क्लिक करें।
- उस पर क्लिक करने के बाद, एक मेनू टैब प्राप्त होगा। उसमे से JE टैब चुनें
- इस JE टैब के तहत, एसएससी जेई 2016 के परिणाम को 5 जून, 2017 की तारीख के कॉलम के तहत सूचीबद्ध किया गया है। यहां कट-ऑफ मार्क का डॉक्यूमेंट और सभी इंजीनियरिंग शाखाओं का परिणाम दिया गया है।
- उम्मीदवार इसे पीडीएफ फाइल के रूप में सहेज सकते हैं या रिकार्ड के लिए प्रासंगिक पेज से प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
एसएससी जेई 2016 के परिणाम डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation