कहते हैं “होनहार बिरवान के होत चिकने पात” अर्थात "जो पौधा आगे चलकर बड़ा वृक्ष होनेवाला होता है, छोटा होने पर भी उसके पत्तों में कुछ-न-कुछ चिकनाई होती है ।"
इस कहावत का मतलब है कि होनहार विद्यार्थियों के गुण बचपन से ही दिखने लगते हैं l आज के ज़माने में कई लोग इस बात का उदाहरण हैं l
आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे कामयाब लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बोर्ड एग्जाम में भी अच्छे मार्क्स आए थे l
इन लोगो के नाम कुछ इस प्रकार है
(1) डॉ॰ रोमन सैनी:
नयी दिल्ली से MBBS कर चुके डॉ॰ रोमन सैनी ने UPSC Civil Services Exam 2013 में 18वीं रैंक हासिल की l डॉ॰ रोमन सैनी शुरुआत से एक होनहार विद्यार्थी रहे हैं उन्होंने 10वीं कक्षा में 85.5% और 12वीं कक्षा में 91.4% मार्क्स हासिल किये थे l आमतौर पर UPSC (या सिविल सेवा) की कोचिंग लेने पर काफी खर्च होता है और भारत में हर कोई कोचिंग नहीं ले पाता है। सिविल सेवा में आने के बाद रोमन ने फैसला किया कि वो फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिये अन्य प्रतिभागियों की मदद करेंगे। इसके लिए उन्होंने 'Unacademy' की शुरुआत की। यह एक ऑनलाइन कोचिंग की वेबसाइट है जिसे वह अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ मिलकर चलाते हैं । समय ना मिलने के कारण रोमन ने सिविल सर्विस छोड़ने का फैसला लिया जिससे वह Unacademy को ज़्यादा से ज़्यादा समय दे सके l
5 आदतें जिनकी वजह से स्टूडेंट्स होते हैं असफल
(2) टीना डाबी
मात्र 22 साल की उम्र में टीना डाबी ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया l टीना डाबी UPSC सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली पहली दलित महिला भी हैं l दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज में भी पढ़ाई के दौरान टीना डाबी स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर रह चुकी हैं l
टीना डाबी बचपन से एक होनहार विद्यार्थी रहीं उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में पूरे नंबर (100/100) हासिल किये थे l
इन 5 तरीकों से आपकी पढ़ाई करने की क्षमता दोगुनी हो जायेगी
(3) मानुषी छिल्लर
मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर पढ़ाई में भी एक अव्वल विद्यार्थी हैं l भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज (सोनीपत) से मेडिकल की पढ़ाई कर रही मानुषी एक बहुत ही प्रशिक्षित कुचिपुड़ी डांसर हैं और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा भी अटेंड कर चुकी हैं l पढ़ाई में बचपन से ही एक होनहार छात्रा रहीं मानुषी CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा में English विषय में टॉपर रह चुकी हैं l
क्या नहीं लग रहा पढ़ाई में मन? ज़रा इन मॉडर्न तरीकों को आज़माओ और फिर देखो कमाल
(4) इरा सिंघल
इरा सिंघल ने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2014 में टॉप किया शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद वो UPSC की जनरल कैटगरी में टॉप करने वाली देश की पहली प्रतिभागी हैं l इरा, स्कोूलियोसिस नाम की बीमारी (रीढ़ से संबंधित बीमारी) से पीड़ित हैं फिर भी उन्हीने अपनी बीमारी को खुद पर कभी हावी नहीं होने दिया l
नेता जी सुभाष चंद्र इंस्टी ट्यूट ऑफ टेक्नोिलॉजी से बीई इन कंप्यूुटर इंजीनियरिंग का चुकी इरा सिंघल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैक्ल्टी आफ मैनजमेंट स्टडीज से पढ़ाई भी की है l पढ़ाई पूरी करने के बाद इरा ने कैडबरी इंडिया लिमिटेड में कस्टम डिवेलपमेंट मैनेजर के तौर पर भी काम किया है l
इरा बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी रही हैं l इरा बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी रही हैं उन्हीने ने सोफिए गर्ल्स स्कूल, मेरठ और लोरेटो कान्वेंट स्कूल, दिल्ली से स्कूलिंग की और वहां हमेशा टॉपर्स में से एक रहीं l
इन 7 तरीकों से आपके सीखने की क्षमता जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगी
(5) कल्पना चावला
कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थीं l कल्पना बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज़ थी l किसी भी काम के प्रति उनकी लगन और उनकी जुझारु प्रवृति उनके दो महत्वपूर्ण गुण थे l
कल्पना न तो काम करने में आलसी थी और न असफलता में घबराने वाली थी । कल्पना के पिता उसे चिकित्सक या शिक्षिका बनाना चाहते थे किंतु कल्पना बचपन से अंतरिक्ष में घूमने के सपने देखा करती थी।
कल्पना की माँ ने अपनी बेटी की भावनाओ को समझा और आगे बढ़ने में उनकी मदद की। कल्पना चावला ने 17 मार्च 1962 में जन्म लिया था मगर उनकी रिकार्ड्स में उनकी जन्मतिथि 1 जुलाई 1961 दर्ज करी गई थी जिससे वह मैट्रिकुलेशन एग्जाम देने के लिए योग्य हो सके l
सारांश:
ये थे कुछ कामयाब लोग जो बोर्ड एग्जाम में भी अच्छे मार्क्स लाये l प्रतिभावान लोगों के गुण बचपन से ही दिखने लगते हैं l उनकी याद्दाश्त, बोलने का तरीका, चाल ढाल इत्यादि दूसरे साधारण बच्चो से बिल्कुल अलग होता है l उनका प्रदर्शन बचपन से ही उनकी पढ़ाई में झलकता है l प्रतिभावान बच्चे अक्सर बोर्ड एग्जाम में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं l हो सकता है वो सारे विषयों में नहीं मगर कुछ विषयों में (या अपने पसंदीदा विषयों में) वे ज़रूर अच्छे नंबर लाते हैं l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation