टी बोर्ड ऑफ इंडिया ने अस्थायी आधार पर जूनियर एनालिस्ट(पेस्टीसाइड रेजिड्यू एंड हैवी मैटल्स) और जूनियर कैमिस्ट(बायोकै मिस्ट्री डिवीजन) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 24 मार्च 2017 को प्रात: 11.00 बजे से आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता और संबंधित क्षेत्र में अनुभव संबंधी न्यूनतम मानदंड पूरे करने चाहिए.
जूनियर एनालिस्ट (पेस्टी साइड रेजिड्यू एंड हैवी मैटल्स) के पद के लिए अभ्यर्थियों ने कैमिस्ट्री में बीएससी/एमएससी पूर्ण की हो और उन्हें मास स्पेक्ट्रोस्कोपी का ज्ञान होना चाहिए. चाय के पेस्टीसाइड रेजिड्यू एनालिसिस और एलसीएम एसएमएस, जीसीएमएस एमएस,आईसीपीएमएस आदि को सँभालने का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
जूनियर कैमिस्ट (बायोकै मिस्ट्री डिवीजन) केअभ्यर्थियों ने कैमिस्ट्री में बीएससी/एमएससी पूर्ण की हो. भोजन के कैमिकल एनालिसिस और संबंधित उपकरणों कोसँभालने का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने बायोडाटा और समस्त मूल प्रमाणपत्रों, अंक-पत्रों एवं प्रशंसा-पत्रों तथा उनकी सत्यापित प्रतियों के साथ 24 मार्च 2017 को प्रात: 11.00 बजे से क्वालिटी कंट्रोल लेबोरेटरी, टी बोर्ड, टीपार्क (एनजेपीरेलवे स्टेशन के पिछली और), सिलीगुड़ी-735135 मेंआयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
पदों का सार :
पदों का नाम :
•जूनियर एनालिस्ट (पेस्टीसाइड रेजिड्यू एंड हैवीमैटल्स)
•जूनियर कैमिस्ट (बायो कैमिस्ट्री डिवीजन)
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन इंटरव्यूकी तिथि :24 मार्च 2017
आयु-सीमा : दोनों पदों के लिए 35 वर्ष से अधिक नहीं.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation