हर विद्यार्थी चाहता है कि वह अपनी कक्षा का सर्वश्रेष्ठ छात्र बने. हर कोई अपने अध्यापकों का फेवरेट स्टूडेंट बनना चाहता है. सर्वश्रेष्ठ छात्र बनने का मतलब सिर्फ़ अच्छे अंक प्राप्त करके कक्षा में अव्वल दर्जा हासिल करना ही नहीं, बल्कि इसके साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनना व स्कूल में चल रही अन्य गैर-अकादमिक गतिविधियों में सक्रिय रहना है. हम यह भी कह सकते हैं कि सर्वश्रेष्ठ छात्र वह होता है जो स्कूल में लगभग हर चीज में अच्छा होता है.
एक सर्वश्रेष्ठ छात्र में क्या गुण होते हैं?
- सर्वश्रेष्ठ छात्र अपने हर काम को व्यस्थित तरीके से करते हैं व हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.
- वे अपने आस-पास एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं.
- वे हर काम में पहल करते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैंI
- वे चीजों को व्यवस्थित रखते हैं।
- वे हर नई चीज को सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं.
- वे कक्षा के दौरान हमेशा सतर्क व सक्रिय रहते हैं.
- वे शिष्टता दिखाते हैं व सबका सम्मान करते हैं.
कैसे बनें एक सर्वश्रेष्ठ छात्र?
सर्वश्रेष्ठ छात्र बनने के लिए आपको कुछ अच्छी आदतें व आचरण अपनाने होंगे. यहाँ हम कुछ ऐसे ही तरीकों व आदतों के बारे में बात करेंगे जिनका गंभीरता से अनुसरण करते हुए हर छात्र सामान्य से सर्वश्रेष्ठ के दर्जे को प्राप्त कर सकता है:
1. पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहें
इसके लिए नीचे दिए गये सुझावों का पालन करें:
- अपने कार्य के प्रति समर्पित व एकाग्र रहें: किसी भी कार्य में सफ़लता पाने के लिए उसके प्रति कॉन्संट्रेशन बनाए रखना सबसे ज़रूरी है और यह तभी हो सकता है जब आप स्वयं को उस कार्य के प्रति समर्पित करते हो.
- अपने लक्ष्य का निर्धारण करें: पढ़ाई में अव्वल रहने के लिए हर रोज़ के लिए एक लक्ष्य ज़रूर तैय करें जिसे आप दिन के अंत तक पूरा कर सको. इससे आपको अपने विशाल पाठ्यक्रम को याद करने में ज़्यादा मुश्किल नहीं आएगी.
- सही टाइम टेबल के अनुसार काम करें: हर रोज़ के सभी कार्यों को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करने के लिए हर छात्र को टाइम टेबल के अनुसार चलना चाहिए. इससे आपको अकादमिक व गैर अकादमिक गतिविधियों में संतुलन बनाये रखने में भी आसानी होगी.
- समय का महत्त्व समझें: अपने हर काम को समय पर करने की आदत को अपनाएं नहीं तो बहुत से काम एकत्रित होने पर उनको सफलतापूर्वक सम्पन्न करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसलिए अपने समय की कीमत को जानिये और इसे बेकार में बर्बाद मत कीजिये.
ज़रूर जाने ये बातें अगर आप नए अकादमिक वर्ष में अगली कक्षा में ले रहे हैं प्रवेश
2. एक अच्छा इन्सान बनें
यह गुण आपकी शख्सियत को निखारता है और आपको दूसरों का मनपसंद सहचर बनाता है. अच्छा आचरण व अच्छा व्यहार एक अच्छे इन्सान की दो सबसे बड़ी विशेषताएँ होती हैं जिन्हें आप नीचे दिए गये तरीकों से अपना सकते हो:
- दूसरों को हमेशा अच्छा महसूस कराएँ: अच्छा छात्र होना, अच्छी स्कॉलर होने से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है। इससे आप अपने आस-पास एक सकारात्मक व ख़ुशी का माहौल बनाते हो जिसकी वजह से हर कोई आपकी संगति करना पसंद करता है. लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। किसी को भी परेशान ना करें और ना ही उन्हें कुछ ऐसा कहें जिस से उन्हें दुख पहुँचे।
- दूसरों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहें: जब भी किसी को आपकी मदद की ज़रूरत पड़े, बिना संकोच व बिना कोई अपेक्षा किए अपनी सेवाएं दें. अपने सहपाठियों को पढ़ाई में मदद करें. संभव हो तो गरीब छात्रों को पुरानी या नई किताबें व पढ़ाई के लिए ज़रूरी अन्य सामग्री देकर उनकी सहायता करें.
- सबका सम्मान करें: सम्मान पाने का यह सबसे कारगर तरीका है. गर्मजोशी और खुले मन से किया गया सम्मान हमेशा सराहनीय होता है और बदले में आपको भी वही मिलता है. लोगों के प्रति सम्मान दिखाएँ, भले ही उन के विचार आप से कुछ अलग क्यों ना हों. सबके प्रति विनम्र रहें.
बिना दोहराए चीज़ों को लम्बे समय तक कैसे रख सकते हैं याद? यहाँ जानें कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
3. अपने अध्यापकों की गुड बुक में शामिल हों
सर्वश्रेष्ठ छात्र बनने के लिए यह एक और महत्वपूर्ण आकांक्षा है जिसे छात्र नीचे दिए गये तरीकों से पूरा कर सकते हैं:
- कक्षा में हमेशा सतर्क रहते हैं: हमेशा अपने अध्यापक द्वारा पढ़ाई हर चीज़ को पूरे ध्यान से सुनें व साथ ही अपने संदेहों को स्पष्ट करने के लिए कक्षा में सवाल पूछने से संकोच न करें.
- हर काम में आगे रहें: चाहे बात अपना होमवर्क समय पर पूरा करने की हो या किसी विषय में कठिनाई आने पर अध्यापक से मदद लेने की हो, आपके अध्यापक आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा को देखकर काफी प्रभावित होते हैं.
- शिष्ट व विनीत बनें: अपने अध्यापक से बात करते वक़्त हमेशा सभ्य रहें। कक्षा में जब वे कोई पाठ पढ़ा रहे हों या कुछ समझा रहे हों तो उस दौरान दूसरे छात्रों के साथ मिलकर बातें कर के या फिर मज़ाक कर के उन्हें परेशान ना करें.
- विश्वसनीयता को बनाए रखें: आप अपने अध्यापक के पसंदीदा छात्र तभी बन सकते हो यदि आप उनकी विश्वसनीयता को नहीं तोड़ते. जब भी आपके अध्यापक आपको कोई कर्तव्य सौंपते हैं तो आप उसे सफलतापूर्वक सम्पन्न करें.
4. अनुशासित बनें
जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफ़लता पाने के लिए अनुशासन आवश्यक है फिर चाहे वो घर, स्कूल, खेल का मैदान या कोई भी दूसरी जगह हो। एक प्रगतिशील और स्थिर जीवन के लिए अनुशासित होना बेहद ज़रूरी है. अगर हम अनुशासन का पालन न करें तो हमारा जीवन अव्यवस्थित हो जायेगा और हम सफ़लता से कहीं दूर हो जाएंगे.
तो प्यारे छात्रों एक सर्वश्रेष्ठ छात्र बनने के लिए आपको दृढ़ संकल्प करना पड़ेगा। और यदि आप एक बार उपरोक्त विशेषताओं को विकसित कर लेते हो है तो भविष्य में भी आप एक बेहतरीन शख्सियत के रूप में सबके दिलों में जगह बनाने में कामयाब होंगे.
गलतियाँ करना गलत नही है लेकिन गलातिओं से कुछ न सीखना बहुत गलत है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation