आज इंटरनेट की वजह से किसी भी सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान हो गया है और इसलिये आज के दिन -01 नवंबर 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों का विवरण यहां उपलब्ध है. हर दिन की तरह, आज की टॉप 5 नौकरियों की सूची में एनपीसीआईएल, टीएसपीसीसी, डीआरडीओ और पीपीएससी जैसे संगठन शामिल हैं.
आज लगभग 3200+ बड़ी नौकरियां उपलब्ध हैं. जिन प्रमुख पदों के उम्मीदवार आज आवेदन कर सकते हैं वे हैं - स्टिपेंडिरी ट्रेनीज / वैज्ञानिक सहायक, सहायक जिला अटॉर्नी, ट्रेड अपरेंटिस एवं अन्य कई पद. ये सभी जॉब नोटिफिकेशन प्रसिद्ध सरकारी संगठनों द्वारा जारी किये गए हैं.
नीचे सूचीबद्ध किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करते समय जिन अन्य विवरणों को ध्यान में रखा जाना चाहिये वे हैं किसी भी पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा. इसके साथ ही किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उस जॉब नोटिफिकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि की जांच अवश्य कर लें ताकि आप समय रहते अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार ‘सरकारी नौकरी’ के लिए अप्लाई कर सकें.
आज के दिन - 01 नवंबर 2017 – के टॉप 5 जॉब लिंक्स
NPCIL में 67 स्टिपेनडीयरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक के पदों के लिए निकली वेकेंसी
लॉ ग्रेजुएट्स के लिए जॉब्स: सहायक जिला अटार्नी के 45 पदों के लिए PPSC में वेकेंसी
CVRDE DRDO ने ट्रेड अप्रेन्टिस के 140 पदों के लिए 15 नवंबर तक मांगे आवेदन
जिला जल एवं स्वच्छता समिति, गोड्डा में कंसल्टेंट एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
सरकारी टीचर नौकरी: स्कूल असिस्टेंट सहित अन्य 2982 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation