सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी खास है जहाँ 4200+ सरकारी नौकरियों की घोषणा विभिन्न संगठनों ने किया है. पैरामेडिकल, असिस्टेंट, डिस्ट्रिक्ट जज सहित अन्य पदों पर इतने भारी संख्या में पदों का निकलना एक बड़ा सुअवसर है जिसे नि:संदेह आप नहीं छोड़ना चाहेंगे.
मध्य प्रदेश व्यापम द्वारा घोषित पैरामेडिकल की 2964 वेकेंसी के साथ सिंडिकेट बैंक में भी वेकेंसी घोषित की गई और आप इन पदों के लिए समय रहते आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य के विभिन्न विभागों में ग्रुप-v के अंतर्गत फार्मासिस्ट,लैब टेक्नीशिय, रेडियोग्राफर, एएनएम सहित 2964 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 13-03-2017 तक कर सकते हैं.
गुजरात हाई कोर्ट, सोला, अहमदाबाद ने डिस्ट्रिक्ट जज के 42 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 2017 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के 984 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 29 मार्च 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एडसिल (इंडिया) लिमिटेड, नोएडा ने नोडल ऑफिसर सहित अन्य 132 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 19 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सिंडिकेट बैंक ने लॉ, सिविल एवं अन्य विशेषज्ञ अधिकारियों के 99 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
12वीं पास जॉब्स: पैरामेडिकल की 2964 वेकेंसी, लैब टेक्नीशियन समेत कई रिक्त पद, शीघ्र करें आवेदन
ग्रेजुएट हैं, करें असिस्टेंट के 984 पदों के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation