सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हैं जहाँ उनके लिए 1250+ प्रमुख सरकारी नौकरियों की घोषणा की गई है. जी हाँ. उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में पुलिस उपनिरीक्षक समेत 609 पदों के साथ ही अन्य संगठनों में विभिन्न रिक्तियों की घोषणा की गई है. एनटीपीसी, उड़ीसा यूएटी सहित विभिन्न संगठनों में कुल 1250+ पदों पर भर्ती वेकेंसी का निकलना एक सुनहरा अवसर है.
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति भर्ती बोर्ड ने पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक(लिपिक) एवं पुलिस सहायक उप निरीक्षक(लेखा) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी के पाने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए झारखंड राज्य में आवेदन करने का एक अद्भुत अवसर है. एमबीबीएस की डिग्री धारक उम्मीदवार अब झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव के 120 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC ने पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य 142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. बैंक में आवेदन शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2017 है.
उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलोजी(उड़ीसा यूएटी) ने साइंटिस्ट सहित अन्य 97 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 24 जनवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस उपनिरीक्षक समेत 609 पदों के लिए आवेदन करें
एमबीबीएस के उम्मीदवारों हेतु सरकारी नौकरी, चिकित्सा अधिकारी के 330 पदों हेतु करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation