अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन काफी महत्पूर्ण है. जी हाँ. कई विभिन्न संगठनों में लगभग 10155 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आज अधिसूचना जारी किया गया है. आज जारी होने वाले नौकरियों में आपके लिए सबसे खास है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा असिस्टेंट टीचर के 10155 पदों पर भर्ती संबंधित अधिसूचना जोकि एक सुनहरा अवसर है. इसके साथ ही एम्स सहित अन्य संगठनों ने भी सहायक नर्स मिडवाइफ / एमपीएचए, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट आदि पदों के लिए टॉप नौकरियों की घोषणा किया है.
उत्तर प्रदेश ने स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट टीचर के 9342 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 26 जनवरी 2017 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय कार्यालय (DMOH), हैदराबाद ने जिला चिकित्सा अधिकारी, सहायक नर्स मिडवाइफ / एमपीएचए, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट और लेखाकार एवं क्लर्क के 671 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 02 फरवरी 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड(AIATSL) ने सिक्यूरिटी एजेंट के 27 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती हेतु 6 फरवरी 2017(कोलकाता) एवं 11 फरवरी(गुवाहाटी) में आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (डीआरपीसीएयू) ने फैकल्टी सहित अन्य 36 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 17 जनवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ने 79 सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 30 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में निकली 9342 असिस्टेंट टीचर पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
DMHO, हैदराबाद जिला भर्ती 2017, सहायक नर्स मिडवाइफ व अन्य 671 पद
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में 79 सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए निकली वेकेंसी
डीआरपीसीए विश्वविद्यालय, बिहार में फैकल्टी सहित 36 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि 17 जनवरी
AIATSL ने सिक्यूरिटी एजेंट के 27 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation