Top 5 Sarkari Naukari-18 Novermber 2021: सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए आज यानी 18 नवंबर 2021 के Top 5 Sarkari Naukari में आर्टिकल में हम Central Bank of India, APPSC, Railway, हरियाणा पुलिस द्वारा निकाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन संगठनों द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ), एक्सटेंशन ऑफिसर ग्रेड- I (सुपरवाइजर), फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर, AP सेरीकल्चर सर्विस में सेरीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर, AP एग्रीकल्चर सर्विस में एग्रीकल्चर ऑफिसर, डिवीज़नल अकाउंट ऑफिसर (कार्य) ग्रेड- I I , एपी वर्क्स अकाउंट्स सर्विस, वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो इन पदों के लिए 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट/एमसीए, एम.एससी योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आज निकली सभी भर्तियों की जानकारी आपको संक्षेप में दे रहे हैं. इसके साथ ही आप दिए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Central Bank of India Recruitment 2021: 115 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों की निकली भर्ती, सैलरी 100350 रूपये तक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2021 अधिसूचना: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई), प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार centralbankofindia.co.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर 2021 से शुरू होगा. सीबीआई एसओ के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 17 दिसंबर 2021 को निष्क्रिय कर दिया जाएगा.
इस पद के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 22 जनवरी 2022 को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और इसके लिए प्रवेश पत्र 11 जनवरी 2022 को उपलब्ध होगा.
APPSC Recruitment 2021: एक्सटेंशन ऑफिसर की निकली भर्ती, 8 दिसंबर तक करें आवेदन @psc.ap.gov.in
APPSC Recruitment 2021: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने एपी महिला विकास और बाल कल्याण अधीनस्थ सेवा में एक्सटेंशन ऑफिसर ग्रेड- I (सुपरवाइजर) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 18 नवंबर 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 22 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
APPSC Recruitment 2021: FDO, AO और SO पदों की निकली भर्ती, 18 से 42 https://www.jagranjosh.com/articles/appsc-group-1-recruitment-2021-notification-1637233977-2?ref=list_artवर्ष आयुवर्ग के उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य
APPSC Group 1 भर्ती 2021: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर, AP सेरीकल्चर सर्विस में सेरीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर, AP एग्रीकल्चर सर्विस में एग्रीकल्चर ऑफिसर, डिवीज़नल अकाउंट ऑफिसर (कार्य) ग्रेड- I I , एपी वर्क्स अकाउंट्स सर्विस और अन्य पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 8 से 28 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
Railway Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए 1785 पदों की निकली भर्ती, 14 दिसंबर तक करें आवेदन
दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2021: दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 है.
दक्षिण पूर्व रेलवे की विभिन्न कार्यशालाओं में कुल 1785 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है. उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं.
हरियाणा पुलिस भर्ती 2021: वेब डिज़ाइनर, नेटवर्क इंजीनियर एवं अन्य पदों की निकली भर्ती, सैलरी 39000 रूपये
हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 अधिसूचना: हरियाणा पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - haryanapolice.gov.in पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 06 दिसंबर 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation