69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019-20 जिला आवंटन: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEC)द्वारा आज यानी 1 जून 2020 को उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (ATRE) में चयनित सभी उम्मीदवारों को जिला आवंटन करने का चरण पूरा किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि सभी सफल उम्मीदवारों को 31 मई 2020 तक ही जिले का आवंटन किया जाना था लेकिन UPBEC द्वारा आवेदन और मोबाइल नंबर जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 मई किये जाने के कारण जिले आवंटन की तिथि भी बढाकर 01 जून को 69000 करने का निर्णय लिया है. उम्मीदवारों को 18 मई से 26 मई 2020 तक ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित किया गया था.
UP 69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट 12 मई 2020 (मंगलवार) को जारी किया गया था और उत्तर कुंजी 08 मई 2020 को अपलोड की गई थी. कुल 146060 उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया था. भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 मई 2020 तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिए जाने के बाद आया. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिन्होंने 65% अंक प्राप्त किए हैं और SC / ST / OBC / EWS श्रेणी के उम्मीदवार जिन्होंने 60% अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें परीक्षा में सफल घोषित किया गया है.
UP शिक्षक भर्ती की शुरुआत परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर 2018 के महीने में की गई थी. UP 69000 शिक्षक भर्ती अधिसूचना 05 दिसंबर 2018 को प्रकाशित हुई थी और 06 दिसंबर 2018 से 20 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation