
UP Board कक्षा 10 और 12 दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा आज से आरम्भ है| यानि की "हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक कराई जाएगी| UP Board हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे| 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने UP Board कक्षा 10 और 12 के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है| सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ... तो लीजिए आपका इंतजार पूरा हुआ। अब बारी है अंतिम समय में एग्जाम की पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ने की| छात्र अपने सभी पेपर्स को सही तरीके से रिविज़न करें और बिना किसी तनाव के अच्छे से अपना एग्जाम दें| यहाँ हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे जो आपके UP Board एग्जाम कक्षा 10 और 12 दोनों ही कक्षाओं के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा|
बोर्ड परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज करने के कुछ सरल मंत्र
CBSE और UP बोर्ड की परीक्षा में कैसे लिखें प्रश्नों के सटीक उत्तर?
Board परीक्षा 2017: कक्षा 12वी के एग्जाम में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने के लिए क्या करें?
बच्चों की बोर्ड की परीक्षा के दौरान माता पिता ज़रूर जाने अपनी भूमिका
जाने कैसे रखे खुद को नकारात्मक विचारों से दूर 2017 की बोर्ड परीक्षा में
UP Board एग्जाम की तैयारी में इस बार इन्टरनेट बनेगा रामबाण
ऐसे करें बोर्ड परीक्षा 2017 में बेहतर स्कोर
UP Board कक्षा 10 और 12 की board परीक्षा को क्रैक करने के 7 महत्त्वपूर्ण मन्त्र
इन 5 तरीको से आपकी पढ़ाई करने की क्षमता दुगनी हो जायेगी
यूपी बोर्ड कक्षा 10 गणित पिछले 5 वर्षों के साल्व्ड प्रश्न पत्र
यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान पिछले 5 वर्षों के साल्व्ड प्रश्न पत्र
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा गतवर्ष 5 साल के प्रश्नपत्र
यूपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान पिछले 5 वर्षों के साल्व्ड प्रश्न पत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation