गणित परीक्षा 2013 के साल्व्ड प्रश्न पत्र को यहाँ उपलब्ध करने का मतलब छात्रों को पुरे परीक्षा के प्रश्न पत्र के पैटर्न से सही तरीके से परिचित करना है | प्रश्न पत्रों की मदद से छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित में पूछें जाने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में जानने के साथ साथ उन प्रश्नों का प्रयास भी कर सकते है | गणित में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए सबसे ज़रूरी है प्रक्टिस और यहाँ हम गणित के साल्व्ड प्रश्न पत्र को उपलब्ध कर रहे हैं ताकि छात्र प्रक्टिस कर अपने उत्तर को भी आसानी से चेक कर सकें | हाईस्कूल परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र (previous year question paper) छात्रों के लिए काफी सहायक होते है | इस प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराने का उद्देश्य छात्रों को UP Board हाईस्कूल गणित परीक्षा के प्रश्नों के स्तर से परिचित करना है क्युकि छात्रों को परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को देखकर जो सवाल होते हैं, वह परीक्षा से पहले समझ आना ज़रूरी है | अगर छात्र पुराने प्रश्न पत्र का अभ्यास करेंगे तो आने वाले हाईस्कूल के परीक्षा में बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे | इसी उद्देश्य के साथ हम गणित परीक्षा का प्रश्न पत्र छात्रों को उपलब्ध करा कर उन्हें परीक्षा के सही पैटर्न से अवगत करा रहे हैं | इन प्रश्न पत्रों की सहायता से छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलेगा, और UP Board हाईस्कूल परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यह भी समझ आ जायेगा|
इस प्रश्न पत्र के कुछ साल्व्ड प्रश्न उत्तर यहाँ मौजूद हैं-

पूरे साल्व्ड प्रश्न पत्र को डाऊनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा गणित साल्व्ड प्रश्नपत्र 2012 सेट – 2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation