In this article we will provide you the revised Syllabus of UP Board Class 12th Computer subject for the academic session 2018‒2019. Since last year students of class 12 UP Board were supposed to take two written exam of computer each comprising of 30 marks, but now due to syllabus change students of Science, commerce and humanities stream of UP Board class 12 have to take only one written exam comprising of 60 marks and for this students will be given 3 hours time.
The latest syllabus of UP Board Class 12th Computer subject is revised to provide you with topics for the new session including course objectives and assignment. With the updated Computer Syllabus of UP Board Class 12th, students can make a study schedule accordingly.
Get the updated syllabus from here:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद
कक्षा-12 कम्प्यूटर
(मानविकी, वैज्ञानिक तथा वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए)
पाठ्यक्रम तथा पाठ्य–पुस्तकें
प्रथम प्रश्न–पत्र (30 अंक)
इकाई-1. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एवं प्रोग्रामिंग (04 अंक)
- सॉफ्टवेयर से परिचय
- सॉफ्टवेयर एवं उसके प्रकार
- ऑपरेटिंग सिस्टम एवं उसके प्रकार
- लाइनेक्स एवं उसके विभिन्न स्वरूप
इकाई-2. प्रोग्रामिंग (10 अंक)
- कम्प्यूटर समस्या-समाधान तकनीकी के रूप में प्रोग्रामिंग के विभिन्न चरण
- एलगौरिथिम, फ्लोचार्ट, सूडोकोड्स एवं डिसीजन टेबिल
इकाई-3. प्रोग्रामिंग भाषायें (06 अंक)
- ली लेविल लैंग्वेज : मशीन एवं एसेम्बली
- हाई लेविल लैंग्वेज
- क्म्पाइलर एवं एन्टरप्रेटर्स
- फोर्थ जनरेशन लैंग्वेज (4 GLs)
इकाई-4. एच०टी०एम०एल० प्रोग्रामिंग (10 अंक)
- वेब पेज एवं वेब साइट्स की अवधारणा
- एच०टी०एम०एल० से परिचय एवं उनका स्वरूप
- एच०टी०एम०एल० टैग्स द्वारा साधारण वेब पेज का निर्माण
- वेब पेज मे टेक्स्ट को फॉरमेट एवं हाईलाइट करना
- वेब पेज में हाइपर लिंक बनाना
इकाई-5. ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग (08 अंक)
- ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग से परिचय
- ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग की आवश्यकता
- ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग के लक्षण एवं तत्व
- क्लास, ऑब्जेक्ट, इनहैरिटेन्स, आपरेटर ओवरलोडिंग आदि से परिचय
- स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग एवं ऑब्जेक्टस ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग में अन्तर
इकाई-6. सी ++ (C++) प्रोग्रामिंग (08 अंक)
- सी ++ (C++) से परिचय एवं उसकी विशेषताएं
- करेक्टर सेट
- टोकन्स
- स्ट्रक्चर ऑफ प्रोग्राम्स
- डेटाटाइप्स, कौन्सटेन्ट्स एवं वैरियेविल्स
- ऑपरेटर्स एवं एक्सप्रेशन्स
- इनपुट एवं आउटपुट आपरेशन्स
- कट्रोल स्टेटमेंट्स
- IF ELSE
- WHILE LOOP, FOR LOOP एवं उनकी नेस्टिंग (nesting)
- CASE, BREAK एवं CONTINUE
इकाई-7. सी++ प्रोग्रामिंग (एडवांस्ड प्रोग्रामिंग) (08 अंक)
- क्लासेज तथा ऑब्जेक्ट्स
- कन्स्ट्रक्टर्स एण्ड डेस्ट्रक्टर्स
- फंक्शन
- फंक्शन्स ओवरलोडिंग
- Arrays
- Inheritance
- Exception Handing का परिचय
- Pointers का परिचय
इकाई-8. डाटाबेस कन्सेप्ट (06 अंक)
- डाटाबेस की अवधारणा
- रिलेशनल डाटाबेस
- नार्मलाइजेशन
- स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL) का परिचय
कम्प्यूटर प्रयोगात्मक (40 अंक)
प्रयोगात्मक परीक्षा में विद्यार्थी के लिए H.T.M.L. तथा C++ की प्रोग्रामिंग की परीक्षा होगी जिसमें दो प्रश्नों का उत्तर (1- H.T.M.L. तथा 2-C++) प्रोग्राम की संरचना एवं टेस्टिंग (Testing) की जायेगी और इसके साथ मैौखिक परीक्षा (VIVA) भी होगा।
अंकों का विभाजन निम्नवत् होगा
- HTML का प्रयोग (10 अंक)
- C++ का प्रयोग (20 अंक)
- मौखिक (VIVA) (10 अंक)
कुल अंक (40 अंक)
कम्प्यूटर
अधिकतम अंक-40
न्यूनतम उतीर्णाक-13
समय-3 घण्टे
बाह्य मूल्यांकन– (20 अंक)
- दो प्रयोग (एक C तथा एक C++) (2×8) (16 अंक)
- प्रयोग आधारित मौखिकी- (04 अंक)
आंतरिक मूल्यांकन– (20 अंक)
- मिनी प्रोजेक्ट (वर्ड स्प्रेडशीट, DBMS, ACCESS में से किसी एक के आधार पर) (08 अंक)
- प्रोजेक्ट आधारित मौखिकी- (04 अंक)
- सत्रीय कार्य- (08 अंक)
UP Board has removed Elementary Mathematics from class 9th and class 10th curriculum / Syllabus
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु जो विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जायेंगे, इन विद्यालयों के सम्बन्धित विषयों के अध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा आन्तरिक परीक्षक रूप में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को पचास प्रतिशत अंक प्रदान किये जायेंगे, शेष पचास प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा देय होंगे।
पाठ्य–पुस्तक–
कोई पुस्तक निर्धारित या संस्तुत नहीं की गयी है। विद्यालयों के प्रधान विषय अध्यापक के परामर्श से पाठ्यक्रम के अनुरूप उपयुक्त पुस्तक का चयन कर लें।
पाठ्य–पुस्तकें–
कम्प्यूटर विषय के लिये निम्नलिखित पुस्तकें निर्धारित की गयी हैं:-
- फन्डामेन्टल्स ऑफ़ कम्प्यूटर – बी० राजारमन
- लेट अस सी – यशवन्त कालेलकर
- इंट्रोडक्टरी कम्प्यूटर साइंस (वाल्यूम-1) – ए० के० शर्मा
- इंट्रोडक्टरी कम्प्यूटर साइंस (वाल्यूम-1) – वी०पी० जग्गी एवं सुषमा जैन
- प्रोग्रामिंग इन सी – बाला गुरूस्वामी