UP Police Constable Recruitment Notification 2023 Soon: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन इस सप्ताह जारी होने की पूरी संभावना है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई थी कि यूपी पुलिस भर्ती की अधिसूचना 15 जुलाई तक जारी कर दी जायेगी। जिससे ऐसी संभावना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ये अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। ये भर्ती प्रक्रिया लम्बे समय से लंबित है जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए लगभग 20-25 लाख आवेदन आ सकते हैं। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन पिछले वर्षों के आधार पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष हो सकती है। साथ ही आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी 12वीं पास हो सकती हैI
UP Police Constable Recruitment Notification 2023 भर्ती परीक्षा किस माध्यम से होगी ?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑफ लाइन मोड से किया जाएगा यानी ये परीक्षा पेन और पेपर आधारित होगी I परीक्षा में पूछे जानें वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे और उम्मीदवारों को ओएमआर शीट के जरिये अपने उत्तर देने होंगेI
UP Police Constable एग्जाम पैटर्न:
यूपी पुलिस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, साइंस, मैथ्स, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जायेंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। उम्मीदवारों को सही उत्तर चुन कर ओएमआर शीट में दर्ज करना होगाI परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं इसकी जानकारी भी उम्मीदवारों को अधिसूचना जारी होने के बाद दी जायेगीI
UP Police Constable आवेदन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स होंगे आवश्यक?
यूपी पुलिस भर्ती 2023 में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होने जरुरी हैं उम्मीदवार आवेदन के लिए नीचे दी गए लिस्ट के अनुसार अपने डाक्यूमेंट्स तैयार रख सकते हैं I
- 10 वीं व 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि ओबीसी /एसटी/एससी)
- पहचान पत्र या आधार कार्ड
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर की
- फोटो या स्कैन कॉपी
Also Check:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation