उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO / Shayaka Samiksha Adhikari) का परिणाम घोषित कर दिया है. वह सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वह परिणाम सूची यहां या यूपीपीसीएल की संबंधित वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 13 और 15 सितंबर 2018 को आयोजित किया गया था. जिन उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया गया था, उनको ऑनलाइन टेस्ट में चुना गया था. कौशल परीक्षण 11 जनवरी 2019 को आयोजित किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने स्किल टेस्ट उत्तीर्ण किया है, वे 4 फरवरी 2019 को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
जो उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चयनित किए गए है वह उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एसएलडीसी परिसर, नियर मिनिस्टर निवास, विभूतिखंड, लखनऊ के कार्यालय में निर्धारित समय पर रिपोर्ट कर सकते हैं. आयोग दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को अलग से सूचित नहीं करेगा. उम्मीदवारों को दिए गए पते पर 2 पासपोर्ट आकार की तस्वीरों और दस्तावेजों के साथ 11.00 बजे से पहले रिपोर्ट करना चाहिए.
रोल नंबर वाइज UPPCL ARO स्किल टेस्ट रिजल्ट 2019 चेक
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation