WAPCOS भर्ती 2020: भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम "मिनी रत्न- I" WAPCOS लिमिटेड ने टीम लीडर / इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट एंड बजट स्पेशलिस्ट, सिविल इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट और इंजीनियर (मैकेनिकल) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि तक यस इससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 10 जुलाई 2020
इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 19 जुलाई 2020
WAPCOS रिक्ति विवरण:
टीम लीडर / इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट एंड बजट स्पेशलिस्ट
सिविल इंजीनियर
डाटा एनालिस्ट
इंजीनियर (मैकेनिकल)
इंजीनियर, डाटा एनालिस्ट और टीएल पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
टीम लीडर / इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट एंड बजट स्पेशलिस्ट - मैनेजमेंट या संबंधित डिसिप्लिन में ग्रेजुएट डिग्री. फाइनेंस के साथ मैनेजमेंट साइंस में मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवारों को फायदा होगा. न्यूनतम 15 वर्ष के कार्य का अनुभव, जिसमें परिवहन क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
सिविल इंजीनियर - सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम ग्रेजुएट डिग्री. सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और न्यूनतम 12 साल के कार्य कार्य अनुभव एक अतिरिक्त लाभ होगा जिसमें राजमार्ग या परिवहन इंजीनियरिंग में कम से कम पांच वर्षों का बुनियादी ढांचे के निर्माण या अनुबंध प्रबंधन या गुणवत्ता नियंत्रण के निर्माण पर्यवेक्षण में अनुभव शामिल है.
डेटा एनालिस्ट - उम्मीदवार के पास साइंस / स्टेटिस्टिक्स या किसी भी टेक्निकल डिसिप्लिन में न्यूनतम ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. न्यूनतम 5 वर्ष का प्रोफेशनल वर्क का अनुभव, जिसमें कम से कम दो वर्ष डेटा एनालिस्ट, सैंपलिंग और प्रोसेसिंग में अनुभव शामिल हो.
इंजीनियर (मैकेनिकल) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ बीई (मैकेनिकल) / बीटेक (मैकेनिकल) होना चाहिए.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2 | |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
तेजपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2020: 96 टेक्निकल ऑफिसर पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
सैनिक स्कूल तिलैया भर्ती 2020: 28 वार्ड ब्वाय, मैट्रन और अन्य पदों के लिए आवेदन करें
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
WAPCOS भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
टीम लीडर / इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट एंड बजट स्पेशलिस्ट, सिविल इंजीनियर, डाटा एनालिस्ट पदों के लिए - उम्मीदवार अपने स्कैन किए गए पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म तिथि, योग्यता, अनुभव आदि के समर्थन में दस्तावेजों की फोटोकॉपी और अपनी सहमति के साथ 10 जुलाई 2020, दोपहर 3:00 बजे तक bd.wapcosroads@gmail.com पर भेज सकते हैं.
मैकेनिकल इंजीनियर के लिए - पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपने सीवी को देबजीत दास, प्रोजेक्ट मैनेजर (एनई) WAPCOS लिमिटेड, एच। नंबर 15, उषा नगर, दिसपुर के पास, सुपर मार्केट, गुवाहाटी -781006, असम के पते पर 19 जुलाई 2020 तक या उससे पहले भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation