पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति(WBSHFWS), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति विभाग (DHFWS) ने संविदा आधार पर लेबोरेटरी टेक्नीशियन– SNCU के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 21 सितंबर 2017 से 12 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
•भर्ती सूचना संख्या–एसएचजीडब्ल्यूएस/2017/114
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•ऑफलाइन आवेदन-शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि– 09 अक्तूबर 2017
•ऑनलाइन आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि– 12 अक्तूबर 2017
पदों का विवरण :
लेबोरेटरी टेक्नीशियन– 06 पद
•एसटी – 01पद
•पीडब्ल्यूडी– 05पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•10+2 केवल विज्ञान शाखा में
•पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से मेडिकल डिग्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री डिप्लोमा (डीएमएलटी) अथवा स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन से लेबोरेटरी टेक्नीक्स में डिप्लोमा (डीएलटी).
आयु-सीमा :
19वर्ष से 40 वर्ष
अनुभव :
पश्चिम बंगाल सरकार के साथ पंजीकृत किसी सरकारी/सार्वजनिक/निजी लेबोरेटरी में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव.
चयन-प्रक्रिया ;
अभ्यर्थियों का चयन हायरसेकेंडरी, डीएमटी/डीएलटी पाठ्यक्रम में उनके द्वारा प्राप्त अंकों और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन-शुल्क :
रु. 50/-
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 21 सितंबर 2017को प्रात: 11 बजे से 12 अक्तूबर 2017को मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation