अक्सर इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स किसी टॉप कॉलेज में मनचाहा एजुकेशनल कोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं. लेकिन हमारे देश में एजुकेशनल स्ट्रीम्स तो तीन ही हैं ना....साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स. इसलिए, अक्सर अनेक स्टूडेंट्स और लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि, ‘क्या BSc (बैचलर ऑफ़ साइंस) कोर्स ने अब भारत में अपनी लोकप्रियता खो दी है?’ ऐसी बात नहीं है. लेकिन इसके ठीक विपरीत, आज भी अधिकतर इंडियन स्टूडेंट्स किसी साधारण कॉलेज से इंजीनियरिंग या MBBS कोर्स ज्वाइन करने के बजाय किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से BSc कोर्स करना पसंद करते हैं क्योंकि BSc कोर्स करने के इन दिनों भी अनेक फायदे हैं. दरअसल, जब पूरी दुनिया में विज्ञान और तकनीकी में अभूतपूर्व तरक्की हो रही है तो, देश-दुनिया में BSc स्टूडेंट्स के लिए अनेक आकर्षक करियर ऑप्शन्स सहित करियर ग्रोथ की आशाजनक संभावनायें मौजूद हैं. इस आर्टिकल में हम BSc स्टूडेंट्स के लिए भारत में BSc ग्रेजुएशन से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
ग्रेजुएशन - BSc कोर्स
असल में, BSc साइंस से संबद्ध विभिन्न विषयों के लिए एक ग्रेजुएट लेवल कोर्स है. BSc के तहत छात्र BSc (सामान्य) और BSc (ऑनर्स) कोर्सेज में से अपने लिए उपयुक्त कोर्स चुन सकते हैं. जो छात्र कंप्यूटर्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंटरेस्टेड होते हैं, वे छात्र BSc (कंप्यूटर साइंस/ आईटी) कोर्स चुन सकते हैं.
ट्रेडिशनल BSc कोर्स या प्रोफेशनल BSc कोर्स
ट्रेडिशनल BSc कोर्स: इसमें पीसीएम, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी, स्टेटिस्टिक्स और होम साइंस सहित कुछ अन्य विषय शामिल होते हैं.
प्रोफेशनल BSc कोर्स: इसके तहत विशेष रूप से जॉब ओरिएंटेड विषय जैसेकि, एग्रीकल्चर, एनीमेशन, एक्वाकल्चर, बायोकेमिस्ट्री, बायोइन्फरमेटिक्स, जेनेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, फैशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मल्टीमीडिया, फिजियोथेरेपी, साइकोलॉजी और अन्य संबद्ध कोर्स शामिल हैं.
अब हम कॉलेज में BSc कोर्स करने के फायदों की चर्चा करेंगे.
इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए BSc कोर्स के अनेक फायदे
निम्नलिखित हैं:
- अट्रेक्टिव स्कॉलरशिप्स
सरकार के फंड से BSc कोर्सेज करने वाले मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप्स दी जा रही हैं. इन स्कॉलरशिप्स के तहत कई आकर्षक ऑफर्स दिये जाते हैं जैसे कोर्स करने का सारा खर्च स्कॉलरशिप के तहत शामिल है. अगर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहें तो उन्हें यह अच्छी तरह पता होना चाहिए कि इनमें से कुछ स्कॉलरशिप्स में एमएससी से संबद्ध खर्चे भी शामिल हैं.
- रिसर्च और डेवलपमेंट में मिलते हैं जॉब ऑफर्स
BSc में डिग्री करने का सबसे ज्यादा लाभ तो यह होता है कि इन ग्रेजुएट्स के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में रोज़गार के काफी अवसर मौजूद हैं. भारत में आर एंड डी सेक्टर (रिसर्च और डेवलपमेंट क्षेत्र) को मजबूत बनाने के लिए ही वास्तव में भारत सरकार BSc ग्रेजुएट्स को इतनी आकर्षक स्कॉलरशिप्स ऑफर करती है. अब, क्योंकि भारत सरकार भी आर एंड डी सेक्टर के विकास में काफी रूचि ले रही है तो स्टूडेंट्स निश्चिंत रहें कि साइंस से संबद्ध विभिन्न क्षेत्रों में स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही बढ़िया और फायदेमंद करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं.
- अन्य महत्त्वपूर्ण फ़ील्ड्स में करियर ऑफर्स
किसी भी अन्य एकेडेमिक कोर्स के स्टूडेंट्स की तरह ही BSc ग्रेजुएट्स को भी रोज़गार के काफी बढ़िया अवसर मिलते हैं. BSc स्टूडेंट्स केवल साइंस से संबद्ध फ़ील्ड्स में ही जॉब करने तक सीमित नहीं होते हैं बल्कि वे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ आदि क्षेत्रों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं या फिर, जॉब तलाश सकते हैं.
भारत में BSc ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध टॉप जॉब ऑफर्स
भारत में BSc ग्रेजुएट्स के लिए रोज़गार के कुछ लोकप्रिय क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
- शैक्षणिक संस्थान
- अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान
- अस्पताल
- हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स
- फार्मास्युटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग
- रासायनिक उद्योग
- पर्यावरण प्रबंधन और संरक्षण
- फोरेंसिक अपराध अनुसंधान
- रिसर्च फर्में
- टेस्टिंग लैबोरेट्रीज
- भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग
- वेस्टवाटर प्लांट
- एक्वैरियम
- वन सेवाएं
- तेल उद्योग
भारत में BSc ग्रेजुएट्स के लिए विशेष जॉब प्रोफाइल्स
BSc ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध कुछ खास जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित हैं:
- वैज्ञानिक
- वैज्ञानिक सहायक
- रिसर्च एनालिस्ट्स
- शिक्षक
- तकनीकी लेखक / एडिटर्स
- लेक्चरर्स
- केमिस्ट
- एन्युमेरेटर्स
- रिसर्चर्स
- बायोस्टैटिस्टिशियन
- क्लिनिकल रिसर्च मैनेजर
- सलाहकार
यद्यपि BSc कोर्स करने के ढेरों फायदे होते हैं. लेकिन अधिकांश छात्रों को इस बारे में कुछ भी पता नहीं होता है. अब, यह पेरेंट्स और टीचर्स का फर्ज है कि छात्रों को कॉलेज में करवाये जाने वाले सभी कोर्सेज से संबद्ध संभावित लाभों के बारे में समझाएं. अगर छात्र साइंटिफिक रिसर्च फ़ील्ड्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कोई संबद्ध BSc कोर्स उनके लिए बहुत बढ़िया रहेगा. इसके अलावा. भारत में BSc कोर्स की पढ़ाई 3 वर्षों में पूरी करवाई जाती है और इस तरह, अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में छात्रों का 1 या 2 वर्ष बच जाते हैं.
जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation