जैसा की हम जानते हैं कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी का झुकाव (सीसैट) कि तरफ़ हैं क्योंकि सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की कोई निश्चितता नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र (सीसैट) अधिक निश्चित हैं एवं इसमें अधिक अंक प्राप्त किये जा सकते हैं.
अवबोध क्षमता के अतिरिक्त तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक योग्यता सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र सीसैट के प्रमुख अंशों में से एक हैं.
तैयारी कैसे करें?
तार्किक अभियोग्यता और विश्लेषणात्मक योग्यता व्यक्ति के प्रारंभिक वर्षों में आकार लेती है।तार्किक अभियोग्यता दिमाग का दी गयी परिस्थितियों में तार्किक अनुप्रयोग हैं जो यह बताता हैं कि दिये गए कथनों से क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता हैं. यह दी गयी शर्तों के अनुसार सूचना परिसर बनाकर निर्णय लेने कि प्रक्रिया है. यह तार्किक निष्कर्ष है जो दिए गए कथन से निकाला जाता है. यह आगमनात्मक या निगमनात्मक के रूप में भी हो सकता है।तैयारी के दौरान उम्मीदवार को निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए.
• कथनों को पढ़ना प्रश्न को हल करने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.
• तार्किक अभियोग्यता के लिए अभ्यर्थी को जितना हो सके उतना अभ्यास करना चाहिए क्योंकि केवल एक यही उपाय हैं.
• अभ्यास करने से उम्मीदवार आगमनात्मक और निगमनात्मक तर्क के विभिन्न समुच्चय का पता लग पाएगा और ऐसे उपनिगमन,तार्किक संबंध, विरोधाभास और ऐसे ही अन्य संबंध स्थापित कर सकेंगे.
• तार्किक अभियोग्यता के भाग कि तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को किसी एक मानक पुस्तक का संदर्भ लेना चाहिए, बाज़ार में कई पुस्तकें इस विषय के लिए उपलब्ध हैं अभ्यर्थी जागरण जोश की सीसैट मैन्युअल का भी संदर्भ लें सकते हैं.
• उम्मीदवार को अभिकथन तर्क बनाने का भी अभ्यास करना चाहिए ताकि वह विभिन्न व्याखाओं की संभावनाओं का पता लगा सकें.
• प्रश्न पत्र में आँकड़ों पर आधारित प्रश्न भी शामिल होते हैं.
2013 के प्रश्न
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. प्राथमिक समूह आकार में अपेक्षाकृत छोटा होता है.
II. घनिष्ठता प्राथमिक समूह का मुख्य अभिलक्षण है.
III. एक परिवार प्राथमिक समूह का उदाहरण हो सकता है.
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(क) सभी परिवार प्राथमिक समूह हैं.
(ख) सभी प्राथमिक समूह परिवार हैं.
(ग) अपेक्षाकृत छोटे आकार का समूह हमेशा प्राथमिक समूह होता है.
(घ) प्राथमिक समूह के सदस्य एक दूसरे को घनिष्ठता से जानते हैं.
उत्तर : (घ)
2012 के प्रश्न
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. सभी कलाकार सनकी होते हैं
II. कुछ कलाकार नशीले पदार्थों के व्यसनी होते हैं
III. कुंठाग्रस्त व्यक्तियों के नशीले पदार्थों के व्यसनी बन जाने की संभावना रहती हैं
उपरोक्त तीन कथनों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि
(क) कलाकार कुंठाग्रस्त होते हैं
(ख) नशीले पदार्थों के व्यसनी लोगों मैं से कुछ सनकी होते हैं
(घ) सनकी व्यक्ति आमतौर पर कुंठाग्रस्त होते हैं
उत्तर : (ख)
2011 के प्रश्न
प्रश्न: निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए:
I. दौड़ मैं केवल छात्र ही भाग ले सकते हैं
II. दौड़ मैं भाग लेने वालों मैं कुछ बालिकाएँ हैं
III. दौड़ मैं भाग लेने वाली सभी बालिका प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है
उपरोक्त तीन कथनों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है
(क) दौड़ के सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है
(ख) सभी छात्रों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है
(ग) दौड़ के सभी प्रतिभागी छात्र हैं
(घ) उपरोक्त (क), (ख) व (ग) मैं से कोई भी सही नहीं है
उत्तर : (ग)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation