संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में परीक्षा की योजना जारी कर दी है और आईएएस मुख्य परीक्षा 2013 नजदीक है. इस परीक्षा को सभी अभ्यर्थियों द्वारा ध्यान से देखा जाएगा, चाहे उन्होंने आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया हो या नहीं, क्योंकि यह पहली बार है, जब आईएएस मुख्य परीक्षा नए पैटर्न के अनुसार संचालित की जाएगी.
भूगोल को एक सुनिश्चित बढ़त हासिल है, जो सामान्य अध्ययन के सिलेबस के अन्य सब खंडों पर व्याप्त होती है. भूगोल अपनी विषयवस्तु में इतना व्यापक है कि यह प्राय: सामान्य अध्ययन के सभी क्षेत्रों को कवर कर लेता है. पर्यावरण अध्ययन को भूगोल के एक अंग के रूप में लिया जा सकता है, क्योंकि वह क्षेत्र के भौतिक लक्षणों से प्रभावित होता है.
भूगोल की अनेक शाखाएँ हैं, जैसे कि आर्थिक भूगोल, जनसंख्या भूगोल आदि, जिनकी अन्य विषयों के अध्ययन-क्षेत्र के साथ अतिव्याप्ति है. भूगोल के व्यापक कवरेज के कारण उसके छात्रों को सामान्य अध्ययन में सदैव बढ़त मिलती है.
सामान्य अध्ययन भूगोल के लिए महत्त्वपूर्ण टॉपिक निम्नानुसार हैं :
• आपदा और आपदा-प्रबंधन – भूकंप, बादलों का फटना, भूस्खलन, चक्रवात और सुनामी
• इन्फ्रास्ट्रक्चर : बंदरगाह, सड़कें, हवाई अड्डे, रेलवे और ऊर्जा क्षेत्र
• महिला संगठन और गिरते लिंग-अनुपात के आलोक में महिलाओं की भूमिका, जनसंख्या और संबंधित मुद्दे
• भू-जोतों का स्वातंत्र्योत्तर समेकन और राज्यों का पुनर्गठन
• विकास (क्षेत्रीय विषमता) और चरमपंथ के उभार एवं प्रसार के बीच संबंध
• निर्धनता और विकासात्मक मुद्दे
• खाद्य प्रसंस्करण उद्योग – उनकी व्याप्ति, महत्त्व और स्थानीयकरण कारक.
आईएएस मुख्य परीक्षा 2013 : निबंध के लिए महत्त्वपूर्ण टॉपिक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation