आईएएस मुख्य परीक्षा 2013: परीक्षा योजना एवं तिथि

Nov 16, 2013, 15:07 IST

संघ लोक सेवा आयोग इस वर्ष आईएएस मुख्य परीक्षा 2013 को 02 दिसंबर से 08 दिसंबर के मध्य आयोजित करने जा रहा है.

संघ लोक सेवा आयोग इस वर्ष सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2013 (आईएएस मुख्य परीक्षा 2013) को 02 दिसंबर से 08 दिसंबर के मध्य आयोजित करने जा रहा है. पूर्व के 35 वर्षों में आयोग आईएएस मुख्य परीक्षा आमतौर पर 30 दिनों में आयोजित करता रहा है, लेकिन, ऐसा पहली बार है कि मुख्य परीक्षा सिर्फ सात दिनों में ही संपन्न की जानी है.

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग ने 5 मार्च 2013 को जारी सिविल सेवा परीक्षा 2013 की अधिसूचना में इस परीक्षा की पद्धति में परिवर्तन किया है. नई पद्धति के अनुसार सिर्फ एक ही वैकल्पिक विषय होगा जबकि शेष सभी अनिवार्य प्रश्न प्रत्र होंगे.

आईएएस मुख्य परीक्षा – नई पद्धति एवं परीक्षा तिथि

प्रश्न पत्र

अंक

तिथि

समय

निबंध

250

2 दिसंबर 2013

09 AM – 12 PM

अंग्रेजी भाषा

300

2 दिसंबर 2013

02 PM – 05 PM

सामान्य अध्ययन-I

250

3 दिसंबर 2013

09 AM – 12 PM

सामान्य अध्ययन-II

250

3 दिसंबर 2013

02 PM – 05 PM

सामान्य अध्ययन-III

250

5 दिसंबर 2013

09 AM – 12 PM

सामान्य अध्ययन-IV

250

5 दिसंबर 2013

02 PM – 05 PM

वैकल्पिक विषय-I

250

7 दिसंबर 2013

09 AM – 12 PM

वैकल्पिक विषय-II

250

7 दिसंबर 2013

02 PM – 05 PM

आधुनिक भारतीय भाषायें

300

8 दिसंबर 2013

09 AM – 12 PM

कुल अंक

2350

 

 

इस प्रकार आईएएस मुख्य परीक्षा 2013 में निर्धारित कुल 2350 अंक होंगे. अंग्रेजी भाषा एवं आधुनिक भारतीय भाषा के अंक सिर्फ उत्तीर्ण प्रकृति के होने के कारण अगले चरण अर्थात साक्षात्कार हेतु वरीयता सूची अधिकतम 1750 अंकों के आधार पर बनायी जाएगी.

आईएएस मुख्य परीक्षा 2013: अर्थव्यवस्था हेतु मॉडल प्रश्न

संघ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2013 प्रवेश पत्र डाउनलोड

image

Rishi is a content industry professional with 12+ years of experience on different beats including education, business, finance, health and technology in digital digital and print mediums. A UGC NET qualified postgraduate in Journalism and Mass Communication, Rishi, writes and manages content related to Govt Job Notifications and Trending News in real time environment. He can be reached at rishi.sonwal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News