संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 12 मार्च 2014 को आईएएस मुख्य (लिखित) परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. यह परीक्षा दिसंबर 2013 के पहले सप्ताह में आयोजित की गई थी. आईएएस मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के चरण में सम्मिलित होना होगा.
साक्षात्कार आईएएस परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है क्योंकि सिर्फ आधे घंटे में ही आपको अपनी योग्यता साबित करनी होती है और यह समय आपको दोबारा नहीं मिलता. एक जवाब अगले पूछे जाने वाले प्रश्नों की दिशा बदल सकता है और एक जवाब इंटरव्यू पैनल की आपके बारे में धारणा को भी, इसलिए साक्षात्कार में बोले गए हर एक शब्द का बहुत महत्व होता है.
सबसे पहले उम्मीदवारों को यह समझना होगा कि साक्षात्कार वह चरण है जहां इस नौकरी के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति का ही चयन किया जाता है. इसका मतलब यह नहीं है कि साक्षात्कार सिर्फ लोगों को असफल करने के लिए होता है. वास्तविकता में यूपीएससी भी चाहती है कि वह प्रतिभावान उम्मीदवारों का ही चयन करे.
महत्वपूर्ण टिप्स
• उम्मीदवारों को यूपीएससी में जमा कराए गए अपने व्यक्तिगत विवरण पर काम करना चाहिए.
• उम्मीदवारों को अपने निवास वाले स्थान, शहर औऱ राज्य के हर एक पहलू का पता होना चाहिए.
• उम्मीदवारों ने जिस स्कूल में पढ़ाई की है उसके बारे में उन्हें हर महत्वपूर्ण जानकारी का पता होना चाहिए.
• उम्मीदवारों को अपने निवास राज्य या शहर के किसी प्रख्यात स्थल के बारे में भी गहरी जानकारी होनी चाहिए.
• उम्मीदवारों को यूपीएससी के व्यक्तिगत विवरण में दिए गए अपने शौक और रूचियों के बारे में गहन जानकारी होनी चाहिए.
• उम्मीदवारों को अपने माता– पिता के पेशे और उद्योग की पृष्ठभूमि का भी पता होना चाहिए.
• उम्मीदावरों को हर स्थिति में अपना मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए.
• उम्मीदवार अपने दोस्तों या वरिष्ठों के साथ साक्षात्कार का अभ्यास कर सकते हैं.
• उम्मीदवार सरकारी तंत्र में रोजाना पैदा होने वाली समस्याओं की सूची भी बना सकते हैं.
• उम्मीदवारों को भारत की बुनियादी संघीय ढांचे का पता होना चाहिए.
• न्यायिक सक्रियता में वृद्धि ने जनता के मन में न्यायपालिका की धारणा को बदला है. इसलिए न्यायित सक्रियता संबंधी सवालों को भी उम्मीदावर तैयार कर सकते हैं.
• हाल की घटनाओं और उनकी पृष्ठभूमि का अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बोर्ड के सदस्य तथ्य और उस घटना में छिपे नीतिगत बिन्दुओं के बारे में पूछ सकते हैं.
• उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और उसकी पृष्ठभूमि की भी जानकारी रखनी चाहिए. कई बार ऐसी घटनाओं के बारे में पूछ दिया जाता है जो बाद में अंतरराष्ट्रीय घटना बन जाती है.
• उम्मीदवारों को अपने वैकल्पिक विषयों में हालिया घटनाओं की जानकारी होनी चाहिए.
• उम्मीदवारों को अपने वैकल्पिक विषयों की मूल अवधारणा मुंहजबानी याद होनी चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation