हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कांस्टेबल (पुरुष / महिला) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. उक्त परीक्षा 17 अप्रैल 2016 को आयोजित होना निर्धारित है.
एचएसएससी कांस्टेबल (पुरुष / महिला) पद के लिए शारीरिक जांच परीक्षा का परिणाम घोषित किया है जो की 16 और 18 मार्च 2016 को संपन्न हुआ था. जिन उम्मीदवारों ने उक्त शारीरिक जांच परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है, वे स्क्रीनिंग नॉलेज टेस्ट / लिखित परीक्षा में शामिल होने के पात्र है. उक्त स्क्रीनिंग नॉलेज टेस्ट / लिखित परीक्षा पानीपत, गुड़गांव और जींद में आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा में 100 सवाल होंगे (प्रत्येक 0.60 अंको का होगा ) जो की कुल 60 अंक का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.15 अंक की कटौती की जाएगी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और परीक्षा का माध्यम हिंदी होगा, हालाँकि उन इलाको में जहाँ अंग्रेजी का ज्ञान परिक्षण किया जाना जरूरी है.
परीक्षा पेपर के अंतर्गत निम्न विषय का समावेश होगा-सामान्य अध्ययन, कृषि, पशुपालन, तर्क, करंट अफेयर्स, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य विज्ञान, योग्यता, संबंधित क्षेत्र / व्यापार आदि.
| पद का नाम | परीक्षा कार्यक्रम | परीक्षा केंद्र |
| महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) | 17 अप्रैल 2016 (सुबह)10.30 am-12.00 am; reporting time 09.00 am | गुड़गांव एवं पानीपत |
| महिला भूतपूर्व सैनिक कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) | 17 अप्रैल 2016 (सुबह) 10.30 am-12.00 am; reporting time 09.00 am | जींद |
| पुरुष भूतपूर्व सैनिक कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) | 17 अप्रैल 2016 (सुबह)10.30 am-12.00 am; reporting time 09.00 am | जींद |
उम्मीदवार 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 2016 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से लिखित परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
योग्य उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation