उत्तर-पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस), मावडियान्गडियान्ग, शिलांग ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इस पद के लिए आवेदन भेज सकते हैं और प्रत्यक्ष साक्षात्कार 17 दिसंबर 2015 (वृहस्पतिवार) को होगा.
अधिसूचना विवरण
रोजगार समाचार वीक और विज्ञापन संख्या: NEIGR-E.II/10/97/Pt-XIV
महत्वपूर्ण दिनांक:
प्रत्यक्ष साक्षात्कार की तिथि: 17 दिसंबर 2015
रिक्तियों का विवरण:
पद का नाम
सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर -32 पद
• अनेस्थिसियोलॉजी-05 पद
• कार्डियोलोजी-02 पद
• सामुदायिक चिकित्सा-01 पद
• सीटीवीएस- 03 पद
• जनरल मेडिसिन-03 पद
• जनरल सर्जरी-01 पद
• अस्पताल प्रशासन-01 पद
• न्यूरोलॉजी-02 पद
• आर्थोपेडिक्स-03 पद
• बाल चिकित्सा-04 पद
• फिजियोलॉजी-01 पद
• मनोरोग-01 पद
• रेडियोडायगनोसिस-03 पद
• रेडियोथेरेपी-01 पद
• मूत्रविज्ञान-01 पद
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर – 45 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर – स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा सम्बंधित विषय में डिप्लोमा. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया “विस्तृत अधिसूचना” लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
33 वर्ष (सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर)/ 30 वर्ष (जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर)
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इस पद के लिए आवेदन भेज सकते हैं और उम्मीदवार प्रत्यक्ष साक्षात्कार हेतु 17 दिसंबर 2015 (वृहस्पतिवार) को सुबह 10.00 बजे से 10.45 बजे तक प्रशासनिक खंड में रिपोर्ट करें.
विस्तृत अधिसूचना
नवीनतम करेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation