मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) ने सहायक प्रबंधक, फोरमैन, टेक्नीशियन, मेकेनिक और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 23 अप्रैल 2014 तक आवेदन लर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• रजिस्ट्रेशन की आरंभिक तिथि : 24 मार्च 2014
• रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 23 अप्रैल 2014
• आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 03 मई 2014
पदों का विवरण
• सहायक प्रबंधक (ड्रिलिंग) : 03 पद
• सहायक प्रबंधक (वित्त) : 02 पद
• सहायक प्रबंधक (केमिकल) : 01 पद
• सहायक प्रबंधक (केमिकल) (मड टेक्नोलॉजी) : 01 पद
• सहायक अधिकारी (व्यवसाय विकास और आयोजना) : 02 पद
• फोरमैन (ड्रिलिंग) : 51 पद
• तकनीकी सहायक (एस एंड डी) : 07 पद
• टेक्नीशियन (ड्रिलिंग) : 38 पद
• मेकेनिक (डीजल/मोटर मेकेनिक ट्रेड) : 38 पद
• ड्राइवर : 10 पद
पदों की कुल संख्या : 146 पद
शैक्षिक योग्यता
• सहायक प्रबंधक (ड्रिलिंग) : न्यूनतम 65% अंकों के साथ बी.टेक/बी.ई/बी.एससी (मेकेनिकल इंजीनियरिंग)
• सहायक प्रबंधक (वित्त) : सीए/सीडब्ल्यूए और 06 वर्ष का अनुभव
• सहायक प्रबंधक (केमिकल) : 65% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में एम.एससी. (केमेस्ट्री)
• सहायक प्रबंधक (केमिकल) (मड टेक्नोलॉजी) : 65% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में एम.एससी. (केमेस्ट्री)
• सहायक अधिकारी (व्यवसाय विकास और आयोजना) : न्यूनतम 60% अंकों के साथ एमबीए (मार्केटिंग)
• फोरमैन (ड्रिलिंग) : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 60% अंकों के साथ ड्रिलिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष
• तकनीकी सहायक (एस एंड डी) : गणित के साथ डिग्री और 04 वर्ष का अनुभव या ऑटो कैड के साथ सर्वेइंग/ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल) में डिप्लोमा
• टेक्नीशियन (ड्रिलिंग) : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष के साथ मेकेनिक (अर्थ मूविंग मशीनरी)/डीजल मेकेनिक/मोटर मेकेनिक/फिटर में आईटीआई और 03 वर्ष का अनुभव
• मेकेनिक (डीजल/मोटर मेकेनिक ट्रेड) : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष के साथ डीजल/मोटर मेकेनिक/फिटर में आईटीआई और 03 वर्ष का अनुभव
• ड्राइवर : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और वैध लाइसेंस प्राप्त किया हो
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थियों को 24 मार्च से 23 अप्रैल 2014 के बीच आवेदन करना होगा. पूर्ण विवरण और ऑनलाइन आवेदन करने के अनुदेशों के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें या संगठन की अधिकारिक वेबससाइट http://www.mecl.gov.in पर जाएँ. बहरहाल, पूरी तरह से भरे गए आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी निम्नलिखित पते पर 03 मई 2014 तक पहुँच जानी चाहिए.
महाप्रबंधक
मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
हाई लैंड ड्राइव रोड
सेमिनरी हिल्स
नागपुर - 440006
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation