स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने लिपिकीय संवर्ग (एसबीआई क्लर्क) में सहायकों की भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2014 का आयोजन करने जा रहा है.
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता: (31 अगस्त तक)
किसी भी मान्यता प्राप्त केंद्रीय विश्वविद्यालय अथवा राज्य विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है. स्नातक अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन साक्षात्कार के समय या 31 अगस्त तक उन्हें अपना पास सार्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा.
आयु सीमा: (1 मई 2014 तक)
- कम से कम: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 28 वर्ष.
2 मई 1986 से पहले और 1 मई 1994 के बाद पैदा हुए अभ्यर्थी आवेदन के योग्य नही होगें.
निभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट
- एससी/एसटी: 05 वर्ष
- ओबीसी: 03 वर्ष
- पीडबल्यूडी: 10 वर्ष
- पीडबल्यूडी: (एससी/एसटी): 15 वर्ष
- पीडबल्यूडी: (ओबीसी): 13 वर्ष
- जम्मू और कश्मीर राज्य के कश्मीर भाग के 1 जनवरी 1980 से 31 दिसम्बर 1989 के बीच जन्में अभ्यर्थी: 05 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक अक्षम भूतपूर्व सैनिक: कुल सेवाकाल+03 वर्ष
- विधवा, तलाकशुदा महिलाएँ और महिलाएँ: 09 वर्ष
विस्तृत अधिसूचना- - http://epaper.jagranjosh.com/277442/Job-Notification/SBI-Notified-Recruitment-for-Assistants-in-Clerical-Cadre-2014#page/1/1/rw
Comments
All Comments (0)
Join the conversation