ऑयल एवं प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कराईकल ने 117 पदों पर जिनमें से विशेष भर्ती ड्राइव के तहत 01 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ओएनजीसी की वैबसाइट पर जाकर 06 सितंबर 2014 से 27 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
ओएनजीसी की वैबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि: 06 सितंबर 2014 सुबह 10 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2014
डॉउनलोड करने के लिए प्रवेश पत्र की उपलब्धता: 28 अक्टूबर 2014
लिखित परीक्षा की तिथि: 16 नवंबर 2014
रिक्तियों का विवरण
कुल रिक्तियाँ: 117 पद
तकनीकी सहायक ग्रेड-3(रसायन): 10 पद
सहायक रिगमेन(ड्रिलिंग): 09 पद
सहायक ग्रेड-3(परिवहन): 01 पद
सहायक तकनीशियन(सिविल): 04 पद
सहायक तकनीशियन(डीजल): 01 पद
सहायक तकनीशियन(एलैक्ट्रिकल): 12 पद
सहायक तकनीशियन(इंस्ट्रूमैंटेशन): 02 पद
सहायक तकनीशियन(उत्पादन): 08 पद
सहायक तकनीशियन(मैकेनिकल): 08 पद
पे स्केल: ए-2 स्तरीय
कनिष्ठ सहायक रिगमेन(ड्रिलिंग): 13 पद
कनिष्ठ सहायक रिगमेन(सीमैंटिंग): 03 पद
कनिष्ठ सहायक तकनीशियन(डीजल): 14 पद
कनिष्ठ सहायक तकनीशियन(एलैक्ट्रोनिक्स): 01 पद
कनिष्ठ सहायक तकनीशियन(फिटिंग): 09 पद
कनिष्ठ सहायक तकनीशियन(उत्पादन): 01 पद
कनिष्ठ सहायक तकनीशियन(वैल्डिंग): 04 पद
कनिष्ठ मोटर गाड़ी ड्राइवर(एचवी/विंच): 03 पद
कनिष्ठ सहायक (अकाउंट): 02 पद
कनिष्ठ सहायक (मटीरियल मैनेजमैंट): 01 पद
कनिष्ठ सहायक (स्टैनो अंग्रेजी): 01 पद
कनिष्ठ सहायक (पी एंड ए): 02 पद
कनिष्ठ अग्नि सुपरवाइजर: 05 पद
पे स्केल ए-1 स्तरीय
कनिष्ठ फायरमैन: 06 पद
पे स्केल: डब्ल्यू-1 स्तरीय
जनजातीय उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान
तकनीकी सहायक ग्रेड-3(रसायन): 01 पद
पे स्केल: ए-2 स्तरीय
वेतनमान
ए-2 स्तरीय: 12,000 से 27,000 रूपए प्रति महीना
ए-1 स्तरीय: 11,000 से 24,000 प्रति महीना
डब्ल्यू स्तरीय: 10,000 से 18,000 प्रति महीना
आयु सीमा
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 30 वर्ष, कनिष्ठ फॉयरमेन के लिए 27 वर्ष
अर्हता
उम्मीदवार तमिलनाडु और पुडुचेरी संघ क्षेत्र के किसी एमप्लॉयमैंट एक्सचेंज, पेशेवर व एक्जैक्यूटिव रोजगार कार्यालय से निबंधित होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड मेजरमैंट परीक्षा, विजन टैस्ट, फिजिकल एफिसियैंसी टैस्ट, भारी वाहनों को चलाने की दक्षता परीक्षा, स्टैनोग्राफी परीक्षा या टाइपिंग परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
उम्मीदवारों को सभी चरणों की परीक्षा को अलग से व कुल मिला कर पास करना होगा.
केवल शॉर्टलिस्ट किए हुए उम्मीदवार को ही चेन्नई में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को अपना प्रवेशपत्र ओएनजीसी की वैबसाइट www.ongcindia.com पर अपना विशेष पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि डालकर डाउनलोड करना होगा.
कनिष्ठ सहायक (स्टैनो अंग्रेजी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्टैनोग्राफी परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा व कनिष्ठ सहायक(अकाउंट्स/एमएम/पी एंड ए) को टाइपिंग परीक्षा देनी होगी अगर वो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तो. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को ही साक्षाकार के लिए बुलाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation