तैयारी पर दें ध्यान
कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन में कैसे सफल हो सकते हैं?
आशीष दुबे, दरभंगा (बिहार)
सीडीएस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इसमें सेना के तीनों शाखाओं से संबंधित एकेडमी में पहले ट्रेनिंग दी जाती है। इस परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और मैथ्स पर आधारित प्रश्न होते हैं। अंग्रेजी में मूलत: प्रत्याशी के औसत अंग्रेजी ज्ञान को परखा जाता है। तैयारी के लिए अंग्रेजी समाचारपत्रों को नियमित रूप से पढें। ग्रामर पर थोडा अधिक ध्यान दें। गणित के प्रश्नों का स्तर मैट्रिक के सिलेबस के अनुसार होता है। इसमें एलिमेंट्री मैथ्स के अलावा, अल्जेब्रा, त्रिकोणमिति, ज्योमेट्री और स्टैटिस्टिक्स पर आधारित प्रश्न होते हैं। जहां तक जनरल नॉलेज की बात है, तो इसके लिए करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से संबंधित ज्ञान की परख की जाती है। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री अथवा यूपीएससी की वेबसाइट देखी जा सकती है।
एनएसडी है बेहतर संस्थान
रंगमंच में करियर बनाना चाहता हूं। कृपया इससे संबंधित संस्थानों की वेबसाइट के बारे में बताएं?
संदीप गोयल, इलाहाबाद
नाट्यकला से संबंधित सबसे नामी संस्थान है नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली। इसके बारे में अथवा इसमें संचालित विभिन्न कोर्सेज के बारे में www.nsd.gov.in से जानकारी हासिल की जा सकती है। अन्य प्रमुख संस्थानों में श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स, नई दिल्ली, www.shriramcentreart.org, रबीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी, कोलकाता, www.rabindrabharatiuni versity.ac.in, पंजाबी यूनीवर्सिटी, टियाला आदि हैं ।
एंट्रेंस एग्जाम से मिलेगी एंट्री
मनीपाल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की किन शाखाओं में दाखिला संभव है?
प्राची और रानी, गोरखपुर
कर्नाटक में मनीपाल स्थित इस यूनिवर्सिटी में सभी कोर्सेज में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही दाखिला दिए जाते हैं। इंजीनियरिंग की कई शाखाएं यहां उपलब्ध हैं। इनमें एयरोनॉटिकल, ऑटोमोबाइल, बायोमेडिकल, बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल, सिविल, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन, इंडस्ट्रियल ऐंड प्रोडक्शन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन ऐंड कंट्रोल, मैकेनिकल, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आदि हैं। अधिक जानकारी के लिए www.admissions.manipal.edu साइट पर विजिट कर सकते हैं।
व्यापक हैं संभावनाएं
डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद रोजगार की संभावनाएं किन-किन क्षेत्रों में हैं?
कनुप्रिया, रांची (झारखंड)
डिजाइनिंग की इतनी अधिक विधाएं हैं कि शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जो डिजाइनरों की सेवाओं से अछूता हो! इनमें ग्राफिक डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, टेक्सटाइल ऐंड फैशन डिजाइन आदि का खासतौर से नाम लिया जा सकता है। इनमें से प्रत्येक की अलग से उपविधाएं भी हैं। जैसे- एनिमेशन ऐंड गेम्स डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, ज्यूलॅरी डिजाइनिंग, एक्सेसरीज डिजाइनिंग, ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग, प्रोडक्ट डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, फर्नीचर डिजाइनिंग आदि।
हैं अनेक विकल्प
10+2 (जीव-विज्ञान) की परीक्षा इस वर्ष देने जा रही हूं। मेडिकल के अलावा, कौन-कौन से अन्य प्रमुख विकल्प हो सकते हैं?
निधि शर्मा, इंदौर, म.प्र.
आजकल जीव-विज्ञान और इस पर आधारित कई वैकल्पिक पाठ्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इनमें न सिर्फ एमबीबीएस और एमडी सरीखी डिग्रियां लेने की तुलना में कम समय लगता है, बल्कि करियर निर्माण की दृष्टि से भी प्रत्येक का अपना विशिष्ट महत्व है। उदाहरण के रूप में, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, बायोस्टैटिस्टिक्स, बायोकेमिस्ट्री, बायोफिजिक्स आदिका जिक्र किया जा सकता है। इनके अलावा, नर्सिंग एवं अन्य पारामेडिकल प्रोफेशन के बारे में भी सोचा जा सकता है। इनमें से अधिकांश कोर्स में चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होता है। रोजगार के अवसर सरकारी संस्थाओं, रिसर्च सेंटरों, हॉस्पिटलों, डायग्नोस्टिक सेंटरों अथवा टीचिंग में मिल सकते हैं।
अमन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation